Home Blog Delhi Accident: सावन के पहले दिन दिल्ली में बड़ा हादसा, , दिल्ली...

Delhi Accident: सावन के पहले दिन दिल्ली में बड़ा हादसा, , दिल्ली में मेट्रो पिलर से टकराई DTC की बस,1 की मौत और 23 घायल

0
Delhi Accident: सावन के पहले दिन दिल्ली में बड़ा हादसा, , दिल्ली में मेट्रो पिलर से टकराई DTC की बस,1 की मौत और 23 घायल

सावन के पहले सोमवार के दिन मंगोलपुरी से आनंद विहार जा रही 939 नंबर रूट की दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की इलेक्ट्रिक क्लस्टर बस शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर व डिवाइडर पर लगे पेड़ों को तोड़ते हुए मेट्रो के पिलर से जा टकराई। दुर्घटना में बस चालक, कंडक्टर समेत 24 लोग घायल हो गए।

घायलों को अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया। एक पुरुष यात्री भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें आईसीयू में रखा गया है। मृतक महिला की पहचान सुल्तानपुरी की सविता और गंभीर रूप से घायल यात्री की पहचान निहाल विहार के शरीफ के रूप में हुई है।

Ro No- 13028/187

बस में पीछे से टकराया ऑटो

घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा कि सुबह 7.42 बजे पंजाबी बाग पुलिस स्टेशन में इस हादसे के संबंध में एक कॉल के द्वारा सूचना दी गई। बताया गया कि रोहतक रोड पर शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक बस मेट्रो के पिलर से टकरा गई है। डीसीपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मंगोलपुरी और आनंद विहार के बीच चलने वाली एक डीटीसी इलेक्ट्रिक बस मेट्रो खंभे से टकरा गई थी। उन्होंने बताया कि “बस के अचानक ब्रेक लगाने के कारण पीछे से एक ऑटो-रिक्शा भी उससे टकरा गया। इस हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर समेत कुल 24 यात्रियों के घायल होने की खबर है।”

10 यात्रियों को आचार्य भिक्षु अस्पताल ले जाया गया
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में डीटीसी बस चालक व कंडक्टर समेत 24 लोग घायल हो गए। 14 यात्रियों को महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भेजा गया और दस यात्रियों को मोती नगर के आचार्य भिक्षु अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर डॉक्टर ने 45 वर्षीय महिला को मृत घोषित कर दिया। एक अन्य गंभीर रूप से घायल 55 वर्षीय यात्री अग्रसेन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि सहायता और निकासी के लिए पीसीआर वैन और आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन कम समय में घटनास्थल पर पहुंच गए थे। घटना के निरीक्षण के लिए क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया। उनकी रिपोर्ट और वाहन के निरीक्षण के आधार पर दुर्घटना के कारण का पता लग पाएगा। पंजाबी बाग थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच कर रही है।

सही लेन में चल रही थी बस
हालांकि डीटीसी के एक अधिकारी ने दावा किया है कि बस अपनी निर्धारित लेन में चल रही थी। अधिकारी ने कहा कि “एक मोटरसाइकिल चालक और एक ऑटो रिक्शा चालक अचानक दाईं ओर मुड़ गए। दुर्घटना से बचने के लिए बस चालक ने भी दाईं ओर बस को मोड़ लिया। इसके बाद से बस अनियंत्रित होकर मेट्रो के पिलर में जा टकराई। वहीं बस के पीछे चल रहा एक ऑटो में बस में जाकर टकरा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here