Delhi: A student preparing for UPSC in Patel Nagar, Delhi died due to electric shock. After the rain, there was electric current in the iron gate, Swati Maliwal said- ‘This is not an accident, it is murder’
नई दिल्ली। दिल्ली के पटेल नगर इलाके में सोमवार को हुई वर्षा के बाद एक यूपीएससी छात्र की सड़क पर करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार छात्र यूपीएससी की तैयारी कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक, कल सोमवार दोपहर करीब 2.43 बजे पुलिस थाना रंजीत नगर में सूचना मिली कि पावर जिम, पटेल नगर मेट्रो स्टेशन के पास एक व्यक्ति बिजली के करंट के कारण लोहे के गेट से चिपका हुआ है।जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर को जब वो चाय पीकर पीजी में लौट रहा था तभी गली के गेट के बाहर पानी भरा था और गेट में करंट फैला हुआ था. युवक उसी करंट की चपेट में आ गया. पास में कपड़े प्रेस करने वाली एक महिला ने जब चीख की आवाज सुनी तो वो भागते हुए मौके पर पहुंची.
चश्मदीद महिला के अनुसार, काफी देर तक युवक मदद के लिए चीखते हुए आवाज लगाते रहे, लेकिन काफी देर हो चुकी थी, जब लोग मौके पर मदद के लिए पहुंचे. करंट फैलने के डर से काफी देर तक लोग भी पास जाने से बचते रहे. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घर से चाय पीने निकला था नीलेश
स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के बाद नीलेश चाय पीने के लिए घर से निकला था। वह चाय पीकर लौट रहा था, तभी कॉलोनी के गेट के पास पानी भरा होने के कारण लोहे के गेट पर करंट आ रहा था। उसने अंजाने में गेट पकड़ लिया और करंट की चपेट में आ गया। इस दौरान युवक की चीख सुनकर पास में कपड़े प्रेस करने वाली महिला दौड़ी, लेकिन करंट की वजह से कोई पास नहीं गया।
अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था नीलेश
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नीलेश पटेल नगर में एक किराए के कमरे में रहकर UPSC की तैयारी कर रहा था। उसने प्रारंभिक परीक्षा पास भी कर ली थी। नीलेश के परिवार में उनकी मां नीलम, पिता नरेंद्र राय और 2 बहनें हैं। नीलेश इकलौते बेटे थे। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 106(1), 285 के तहत मामला दर्ज किया है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची है, जो पूरे घटना की जांच कर रही है।
जिम्मेदार पर तुरंत हो कार्रवाई- स्वाति मालीवाल
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सरकारी सिस्टम पर हमला बोला है।
दिल्ली के पटेल नगर में एक यूपीएससी छात्र की बारिश के बाद सड़क पर करंट लगने से मौत हो गई। ये कोई दुर्घटना नहीं, सरकारी सिस्टम की नाकामी द्वारा की गई हत्या है। आम नागरिकों की जान की कोई कीमत नहीं है? उस बच्चे के मां-बाप को क्या जवाब मिलेगा? सड़क पर चलने से मौत हो गई, सॉरी? इस घटना में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए एवं सभी जिम्मेदार पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए।