With the help of Machaladih women group, a public awareness campaign was conducted in the village about the evils like illegal gambling, betting, liquor, cyber fraud and the new law.
दिलीप टंडन/रीडर्स फर्स्ट न्यूज सारंगढ़ आज दिनांक 22.07.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश चंदेल ,अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अविनाश मिश्रा मुख्यालय सारंगढ के कुशल मार्गदर्शन पर थाना कोसीर पुलिस एवं ग्राम मचलाडीह की महिला समूह की सदस्यों एवम ग्रामवासी द्वारा गांव में अवैध शराब ,जुआ ,सटटा जैसे समाजिक बुराईयों से समाज में होने वाले दुष्प्रभाव तथा शराब पीने व बेचने के कारण गांव में अपराध घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है इससे छोटे छोटे बच्चों ,युवाओं व महिलाओं पर दुष्प्रभाव पडता है गांव के लोग ट्रेक्टर ट्राली ,पीकप में व्यक्तियों को बैठाकर कहीं ले जाना जिससे अप्रिय घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है लोगो के पास फर्जी मोबाइल नंबर में कॉल आने, अनजान लिंक को टच करने से होने वाले साइबर फ्राड से बचने व साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 की उपयोगिता के बारे में तथा गांव में मेन चौक चौराहो पर सीसीटीव्ही लगाने के फायदे तथा नया कानून भारतीय न्याय संहिता के बारे में जानकारी देकर पैदल मार्च कर जन जागरूकता अभियान चलाया गया ।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कुलदीप तिवारी आरक्षक प्रदीप रात्रे ,गिरिजा शंकर देवांगन,मनीराम कंवर ,उमेश जांगडे तथा समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।