Home Blog नीट मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी मांगेंगे...

नीट मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी मांगेंगे माफी?भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने साधा निशाना

0

Will Rahul Gandhi apologize after Supreme Court’s decision on NEET issue? BJP leader Ravi Shankar Prasad targeted him

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही। नीट पेपर लीक मामले पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। राहुल गांधी ने नीट मुद्दे को लेकर विपक्ष पर जमकर आरोप लगाए हैं। अब इस बयान के बाद भाजपा ने राहुल गांधी पर सवाल उठाए हैं। बीजेपी ने राहुल गांधी से पूछा कि क्या वो नीट से जुड़े मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद माफी मांगेंगे।

Ro No- 13028/187

कल सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी 2024 से संबंधित मामले पर सुनवाई हुई। अदालत ने मंगलवार को परीक्षा को रद्द करने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग करने वाली याचिकाओं को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इस निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए रिकॉर्ड पर कोई सबूत नहीं है। अदालत के मुताबिक, इस बात के पर्याप्त सबूत नहीं हैं कि परीक्षा की पवित्रता का उल्लंघन किया गया था।

राहुल गांधी पर रविशंकर प्रसाद ने साधा निशाना
न्यायालय का यह अंतरिम फैसला है और बाद में विस्तृत फैसला सुनाया जाएगा। इस अंतरिम फैसले से केंद्र सरकार और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को बड़ी राहत मिली है, जो पांच मई को संपन्न परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक सहित बड़े पैमाने पर कथित गड़बड़ी को लेकर सड़क से संसद तक कड़ी आलोचना एवं विरोध का सामना कर रही है। भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फैसले के बाद विपक्ष, खासकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा और उन पर कड़े शब्दों में भारत की परीक्षा को वैश्विक स्तर पर बदनाम करने का आरोप लगाया। प्रसाद ने कहा कि उनके शब्दों का चयन संसद की गरिमा और राहुल गांधी के पद की गरिमा का उल्लंघन करता है। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा बजट को ‘कुर्सी बचाओ बजट’ करार दिए जाने के आरोप को भी खारिज किया और कहा कि अगर चुनावों में लोगों ने उन्हें और उनकी पार्टी को बार-बार खारिज किया है तो इसमें भाजपा की गलती नहीं है।

रविशंकर प्रसाद बोले- क्या राहुल गांधी मांगेंगे माफी?
नीट विवाद पर सरकार की कार्रवाई का बचाव करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी और 155 परीक्षार्थियों की उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है। उन्होंने परीक्षा की व्यापकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह गौर करने वाली बात है कि 571 शहरों में 4,750 केंद्रों 5 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी। उन्होंने कहा कि गांधी पूरी परीक्षा पर हमला करने के लिए ‘धोखाधड़ी’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे और अब अदालत ने स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा की पवित्रता का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘क्या राहुल गांधी माफी मांगेंगे।’’ उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here