Home Blog कोरबा में एसईसीएल कुसमुंडा खदान में एक बड़ा हादसा ,निरीक्षण करने गए...

कोरबा में एसईसीएल कुसमुंडा खदान में एक बड़ा हादसा ,निरीक्षण करने गए 5 लोग बहे, अधिकारी लापता

0

A major accident at SECL Kusmunda mine in Korba, 5 people who went for inspection were swept away, an officer missing

छत्तीसगढ़ के कोरबा के एसईसीएल कुसमुंडा माइंस में बड़ा हादसा हो गया. खदान में जल भराव का निरीक्षण में गए अधिकारी और कर्मचारियों की टीम पानी के मलबे के तेज बहाव की चपेट में आ गए. 4 कर्मी सुरक्षित बच गए जबकि माइनिंग अधिकारी सैलाब में बह गया. अधिकारी की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को बिलासपुर से बुलाया गया है.खदान में अधिकारी के बहने की खबर से पूरे कोयलांचल में हड़कंप मचा हुआ है.

Ro No- 13028/187

ऐसे हुई है घटना
प्रदेश में लगातार तेज बारिश हो रही है. कोरबा में बारिश की वजह से कुसमुंडा खदान के गोदावरी पैच में पानी भरने लगा था. उसके निरीक्षण के लिए शाम के 4.30 बजे क्वारी नंबर 3 के शिफ्ट इंचार्ज जितेंद्र नागरकर पांच लोगों की टीम के साथ यहां पहुंचे हुए थे. सभी पानी के कटाव से बही हुई सड़क मुआयना कर रहे थे और सड़क और पानी जाने वाले ढलान के मुहाने में खड़े हो कर पानी के मूवमेंट को देख रहे थे.

निरीक्षण के लिए अधिकारी जितेंद्र टीम के साथ कुसमुंडा खदान पहुंचे थे
बता दें कि छत्तीसगढ़ के कोरबा में बारिश की वजह से कुसमुंडा खदान के गोदावरी पैच में पानी भरने लगा था. जिसके निरीक्षण के लिए शनिवार की शाम 4.30 बजे क्वारी नंबर 3 के शिफ्ट इंचार्ज जितेंद्र नागरकर पांच लोगों की टीम के साथ कुसमुंडा खदान पहुंचे थे और सभी पानी के कटाव से बह गई सड़क की मुआयना कर रहे थे. ये अधिकारी सड़क और पानी जाने वाले ढलान के मुहाने पर खड़े होकर पानी के बहाव को देख रहे थे. इसी दौरान पानी और मिट्टी का मलबा तेज बहाव के साथ आया और अपने चपेट में ले लिया.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here