District Balodabazar-Bhatapara Police held a meeting of Kotwars in all police stations and outposts and gave important instructions to strengthen the information system by establishing mutual coordination with the police.
पुलिस थाना/चौकी से सभी कोटवारों को सोशल मीडिया वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी जोड़ने के दिये गए निर्देश
पूर्व में भी दिनांक 21.07.2024 को भी आयोजित की गई थी बैठक, जिसमें 347 की संख्या में कोटवार हुए थे शामिल
विभिन्न ग्राम में आने वाले दीगर प्रांत के लोगों, मुसाफिर एवं घुमंतू प्रजाति के लोगों का फिंगरप्रिंट लेने हेतु भी बैठक में कोटवारों को दिया गया प्रशिक्षण
आज की बैठक में जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्र अंतर्गत कार्यरत कुल 117 कोटवार हुए शामिल






सौरभ बरवाड़@बलौदाबाजार– किसी भी गांव में कोटवार शासन के प्रतिनिधि के रूप में उपलब्ध अधिकारियों में से एक महत्वपूर्ण कडी होते है। मैदानी घटनाक्रम, विभिन्न स्थितियों एवं परिस्थितियों की जानकारी प्राप्त करने में ग्राम कोटवार महत्वपूर्ण होते है। इसके अलावा विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोटवारों के विभिन्न कर्तव्य निर्धारित किए गए हैं तथा कोटवारों की भूमिका विभिन्न विभागों में सूचनाओं के प्राथमिक स्रोत के रूप में रखी गई है जिसका विस्तार पूर्वक वर्णन पुलिस रेगुलेशन के पैरा में भी किया गया है। वर्तमान परिस्थितियों में सामाजिक परिवेश के बदलाव से कानून व्यवस्था के समक्ष नवीन चुनौतियां उपस्थित हुई है। उक्त चुनौतियों से निपटने के लिए क्षेत्र अंतर्गत प्रभावी आसूचना संकलन अनिवार्य है। पुलिस के सांथ थाना स्तर पर आसूचना संकलन के लिए ग्राम कोटवार भी उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं। उक्त बातों को दृष्टिगत रखते हुए तथा आगामी खेती किसानी कार्य एवं पंचायत चुनाव के दृष्टिकोण से पूर्व में दिनांक 21.07.2024 को जिले के समस्त थाना चौकी में कोटवारों की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें 347 की संख्या में कोटवार शामिल हुए थे। उक्त बैठक में जो कोटवार किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाए थे, उन शेष बचे कोटवारों का आज दिनांक 28.07.2024 को थाना एवं चौकी में बैठक आयोजित की गई।
कई अवसरों पर या अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की वजह से किसी ग्राम में दीगर प्रांत से आए हुए लोगों, मुसाफिर अथवा घुमंतू प्रजाति के लोगों का समय रहते पुलिस द्वारा फिंगरप्रिंट लेना मुश्किल हो जाता है। इस स्थिति में ग्राम में उपस्थित ग्राम कोटवारों द्वारा ऐसे लोगों का फिंगरप्रिंट लेने का कार्य बहुत ही सहजतापूर्वक एवं समय पर किया जा सकता है, इसके लिए आज बैठक में उपस्थित समस्त ग्राम कोटवारों को फिंगरप्रिंट लेने का भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
बैठक में कोटवारों से प्रत्यक्ष रूप से मिलकर उनकी कार्यप्रणाली से अवगत होकर तथा परस्पर सहयोग की भावना से कार्य करने एवं कार्य के दौरान आने वाली परेशानियों के निराकरण के संबंध में चर्चा की गई। संबंधित पुलिस थाना/चौकी से जिले के सभी कोटवारों को वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी जोड़ने के निर्देश दिये गए है। बैठक में अपने अपने प्रभार के ग्राम में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखने के संबंध में भी चर्चा कर कोटवारों को अपना कार्य चुस्ती से समय पर करने के निर्देश दिए गए। गांव में होने वाली सभी घटनाओं की जानकारी तत्काल संबंधित पुलिस थाना/चौकी तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए है। इस दौरान जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्र अंतर्गत कुल 117 की संख्या में कोटवार बैठक में उपस्थित हुए।