Home Blog दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे में बड़ा एक्शन, अतिक्रमण पर गरजे बुलडोजर; जेई...

दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे में बड़ा एक्शन, अतिक्रमण पर गरजे बुलडोजर; जेई बर्खास्त और एई निलंबित,अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका

0

Big action in Delhi coaching center incident, bulldozers roared on encroachment; JE dismissed and AE suspended, 7 people have been arrested so far

दिल्ली के राजेंद्र नगर के स्टडी सेंटर में हुए हादसे के बाद एमसीडी ने बड़ा एक्शन लिया है। एमसीडी के बुलडोजर अतिक्रण हटा रहे हैं। अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं। एमसीडी ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए जेई को बर्खास्त कर दिया है, जबकि एई को निलंबित कर दिया गया है।

Ro.No - 13073/128

इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को पांच और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार बिल्डिंग मालिक और एक थार कार का मालिक शामिल है।

गिरफ्तार आरोपितों में बिल्डिंग के चार मालिक शामिल

इस बिल्डिंग के चार मालिक हैं, जिनके नाम सरबजीत सिंह, तेजिंदर सिंह, हरविंदर सिंह और परविंदर सिंह हैं। चारों चचेरे भाई हैं। ये लोग करोलबाग में रहते हैं। इन्होंने राव आइएएस कोचिंग सेंटर के मालिक अभिषेक गुप्ता को चार लाख रुपए मासिक किराए पर बिल्डिंग का बेसमेंट एरिया दे रखा था।
उधर, आयुक्त अश्वनी कुमार ने बड़ी कारवाई की है। इस मामले में आयुक्त जेई को टर्मिनेट और एई को निलंबित किया गया है।

उधर, ओल्ड राजिंदर नगर की घटना पर डीसीपी सेंट्रल एम हर्ष वर्धन ने कहा कि “हमने इस मामले में पांच और लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आगे की जांच जारी है और मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम प्रदर्शन कर रहे छात्रों से लगातार बातचीत कर रहे हैं। मैं उनसे अपील करना चाहता हूं कि वो शांति बनाएं रखें।

दिल्ली भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने ओल्ड राजिंदर नगर की घटना को लेकर AAP कार्यालय के पास AAP सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को तितर-बितर करने के लिए दिल्ली पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। 27 जुलाई को एक कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर जाने से 3 छात्रों की मौत हो गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here