SL vs IND: Blamed the batsmen for the defeat, captain Charith Asalanka gave victory to Surya and company in the super over
नई दिल्ली। श्रीलंकाई टीम को तीन मैचों की टी20I सीरीज में भारत के हाथों क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा। पल्लेकेले में खेला गया तीसरा टी20 मैच भारत ने अपने नाम किया।
इस मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला, जहां श्रीलंका ने भारत को महज 3 रन का टारगेट दिया, जिसे सूर्या ने पहली गेंद पर चौके के साथ हासिल किया।
तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंकाई टीम की हार के बाद कप्तान चरिथ असलंका (Charith Asalanka) काफी नाराज नजर आए। उन्होंने टी20 सीरीज हारने के बाद बैटर्स पर भड़ास निकाली और मध्यक्रम बल्लेबाजों की गलत शॉट सेलेक्शन की भी आलोचना की।
Charith Asalanka ने भारत के खिलाफ T20I सीरीज गंवाने के बाद इन पर फोड़ा हार का ठीकरा
दरअसल, पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में श्रीलंकाई टीम के कप्तान चरिथ असलंका ने कहा कि मैं हमारे बल्लेबाजी क्रम से, खासकर मध्यक्रम ने बहुत निराश किया। हमारे शॉट चयन बहुत खराब थे। स्पिनरों के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे, इसलिए हसरंगा को ऊपर भेजा गया। हमने उसे एक-दो बाउंड्री मारने की छूट दी, लेकिन यह हमारे किसी काम नहीं आया। इस पिच पर गलत शॉट सेलेक्शन हुआ। जब बॉल पुरानी हो जाती है, तो हमारे शॉट चयन बिल्कुल सही होना चाहिए। इन पिचों पर बल्लेबाजी करना बहुत कठिन होता है।
उन्होंने आगे कहा,
”लक्ष्य निश्चित रूप से हासिल किया जा सकता था, हमें बहाने नहीं बनाने चाहिए। पेशेवर क्रिकेटरों के रूप में, हमें इससे ज्यादा करना होगा। मैं एकदिवसीय मैचों में अच्छे बल्लेबाजी प्रदर्शन की उम्मीद करता हूं, न कि टी20 की तरह। हमारे टॉप तीन और चार ने अच्छा किया है, यही एकमात्र सकारात्मक बात है। लड़के बेहतर करेंगे।”
India से मिली हार के बाद Sri Lanka के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ तीसरे मैच में मिली हार के साथ एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। चरिथ असलंका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम ने T20I में सबसे ज्यादा हार का रिकॉर्ड बना लिया। सुपर ओवर को मिलाकर, श्रीलंका ने T20I में कुल 150 मैच हारे हैं। वहीं, बांग्लादेश की टीम 104 हार के साथ दूसरे स्थान पर है।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की स्क्वॉड-
चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुश्का, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, अकिला धनंजय, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना और असिथा फर्नांडो
वनडे सीरीज के लिए तैयार है दोनों टीमें…
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त से होगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे 4 अगस्त को खेला जाएगा. जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 7 अगस्त को खेला जाएगा. इस सीरीज के तीनों वनडे कोलंबो में खेले जाएंगे. वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.
बताते चलें कि भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. अब तक भारत ने सीरीज के पहले दोनों टी20 मैचों में श्रीलंका को हराया. पहले टी20 मैच में श्रीलंका को 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद भारत ने दूसरे टी20 में मेजबान श्रीलंका को 7 विकेट से हराया. वहीं, अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 30 जुलाई को खेला जाएगा, लेकिन सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त बना चुकी है.