Animals died in the enclosure built by the villagers, 16 to 20 animals have died
दोषी लोगों के विरुद्ध दर्ज की जा रही एफआईआर-कलेक्टर


प्रशासनिक अमला घटना स्थल पहुंचा
सौरभ बरवाड़@बलौदाबाजार-,2 अगस्त 2024/ जिले के तहसील लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मरदा में एक बाड़ा के अंदर 16 से 20 मवेशी (गाय,बैल) के मृत होने की जानकारी जिला कार्यालय को मिली है। जानकारी के अनुसार फसल सुरक्षा के लिए ग्राम के पालतू मवेशियों (गाय, बैल, बछडा आदि) को रखने के लिए ग्रामीणों द्वारा ही मिलकर ग्राम के ही टूटे-फूटे घर को बाड़ा बनाया गया था,जिसमें मवेशियों को रखा गया। आज दिनांक 2 अगस्त 2024 को प्रातःबाडा का दरवाजा को खोलने पर बहुत तेज दुर्गंध आईं तत्पश्चात अंदर जाकर देखने पर 16-20 मवेशी अंदर में मृत पड़े पाए गए। मृत मवेशियों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है। उक्त सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक सोनी ने तहसीलदार लवन,पशु चिकत्सा विभाग,सीईओ जनपद एवं संबंधित थाना लवन का पुलिस बल मौके पर तत्काल भेजकर जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने साफ कहा की संबंधित दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए एफआरआई भी दर्ज कराई जाएगी। किसी भी दोषियों को नही बख्शा जाएगा। दल को जांच कर रिपोर्ट/प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। समाचर लिखे जाने तक अंतिम रिपोर्ट प्राप्त नही हुई है।