Home Blog ‘वायनाड से रात में अफवाह फैलाते हैं…’, ED रेड को लेकर राहुल...

‘वायनाड से रात में अफवाह फैलाते हैं…’, ED रेड को लेकर राहुल गांधी के दावे पर बोले गिरिराज सिंह,बताएं कौन फोन कर रहा आपको

0

‘They spread rumours at night from Wayanad…’, Giriraj Singh said on Rahul Gandhi’s claim about ED raid, tell me who is calling you

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार (2 अगस्त) को दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनके यहां छापेमारी करने वाला है. हालांकि, अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. राहुल के इस दावे को लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह भड़क गए हैं. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि ये देश का दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी नेता विपक्ष हैं. वह संसद में झूठ बोलने के बाद अब बाहर गलत जानकारी फैला रहे हैं. वह खुद पर शर्मिंदा हैं.

राहुल के दावे पर मीडिया को जवाब देते हुए गिरिराज ने कहा, “मुझे लगता है कि देश का दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी संवैधानिक पद पर एलओपी हैं. सदन के भीतर तो झूठ बोलते ही हैं, सदन के बाहर भी भ्रम फैलाने का काम किए हैं. उन्हें चुनौती देता हूं कि वह बताएं कि कौन अधिकारी उनको फोन किया है. ये शर्मिंदा हैं, दुनिया से जाति पूछते हैं. अपना जाति बचाने के लिए भाग रहे हैं. राहुल से बड़ा एलओपी आज तक पैदा नहीं हुआ है. हाउस के भीतर झूठ बोला जा रहा है.”

‘जब-जब सरकार डरती है एजेंसी को…’

शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेद ने भी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा,’राहुल गांधी को छापेमारी के बारे में जानकारी होगी. जब-जब सरकार डरती है, एजेंसी को आगे करती है. ये सरकार डरी हुई सरकार है. एजेंसी के तहत डराने की कोशिश करते हैं. लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं हैं.

मणिकम टैगोर ने संसद में दिया नोटिस

राहुल गांधी के ट्वीट के बाद कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने एजेंसियों के दुरुपयोग पर लोकसभा में चर्चा के लिए संसद में नोटिस भी दिया है. दरअसल, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को बड़ा दावा करते हुए कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) संसद में उनके ‘चक्रव्यूह’ भाषण के बाद उन पर छापेमारी करने की योजना बना रहा है. कांग्रेस सांसद ने दावा किया कि ईडी के ‘अंदरूनी लोगों’ ने उन्हें इस बारे में जानकारी दी है.

ED के सोर्सेज से राहुल को मिली जानकारी!

एक्स पर एक पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने कहा,’जाहिर है, 2 इन 1 को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया. ईडी के ‘अंदरूनी लोगों’ ने मुझे बताया कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है. बांह फैलाकर ईडी का इंतजार कर रहा हूं, चाय और बिस्कुट मेरी तरफ से.’

राहुल ने कहा था- किसान और युवा डरे हुए

बता दें कि 29 जुलाई को लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024 पर बोलते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया था. उन्होंने कहा था कि देश के किसान, मजदूर और युवा डरे हुए हैं. उन्होंने कमल के प्रतीक को प्रमुखता से प्रदर्शित करने के लिए पीएम मोदी की आलोचना की और दावा किया कि 21वीं सदी में एक नया ‘चक्रव्यूह’ बनाया गया है.

राहुल ने चक्रव्यूह को लेकर क्या कहा था?

दरअसल, 4 दिन पहले 29 जुलाई को राहुल गांधी ने बजट पर बोलते हुए कई मुद्दों पर सरकार को घेरा था. फिर भगवान शिव का जिक्र करते हुए अचानक उनके इस भाषण में ‘चक्रव्यूह’ शब्द केंद्र में आ गया था. राहुल गांधी ने कहा था, ‘जो ‘चक्रव्यूह’ बनाया है. इससे करोड़ों लोगों को नुकसान हुआ है. हम इस चक्रव्यूह को तोड़ेंगे. इसे तोड़ने का सबसे बड़ा तरीका जाति जनगणना है. जिससे आप सब डरते हैं. I.N.D.I.A इस सदन में गारंटीकृत कानूनी एमएसपी पारित करेगा. इसी सदन में जाति जनगणना हम पास करके आपको दिखाएंगे.’

राहुल की जातिगत जनगणना की मांग पर भी गिरिराज ने बोला हमला

गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी की जाति को लेकर हो रहे विवाद पर भी कांग्रेस नेता को निशाने पर लिया था. गिरिराज ने कहा कि राहुल जातिगत जनगणना की मांग करते हैं, लेकिन अगर कोई उनकी जाति पूछता है और प्रधानमंत्री किसी नेता (अनुराग ठाकुर) का भाषण साझा करते हैं तो यह विशेषाधिकार हनन के तहत क्यों आना चाहिए. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी, यह अच्छी बात है कि आप जाति आधारित गणना चाहते हैं. आपकी जाति और धर्म क्या है, देश जानना चाहता है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here