Home Blog आमगांव एवं बैहामुड़ा में उचित मूल्य दुकान के नवीन संचालन हेतु 6...

आमगांव एवं बैहामुड़ा में उचित मूल्य दुकान के नवीन संचालन हेतु 6 अगस्त तक मंगाए गए आवेदन

0

Applications invited till August 6 for new operation of fair price shops in Amgaon and Baihamuda

रायगढ़, 2 अगस्त 2024/ तहसील तमनार के ग्राम पंचायत आमगांव एवं घरघोड़ा के ग्राम पंचायत बैहामुड़ा में शासकीय उचित मूल्य दुकान हेतु नवीन संचालन एजेंसी की नियुक्ति की जानी है। इसके लिए 6 अगस्त 2024 तक आवेदन मंगाए गए है। इच्छुक आवेदक नियत तिथि तक अपना आवेदन कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.)घरघोड़ा, जिला-रायगढ़ में जमा कर सकते है। नियत तिथि पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

Ro No- 13028/187

एसडीएम घरघोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत आमगांव तहसील तमनार में शासकीय उचित मूल्य दुकान आमगांव आईडी 412007036 का दुकान निरस्त होने के कारण उक्त दुकान वर्तमान में शासकीय उचित मूल्य दुकान धौराभांठा में संलग्न है। इसी तरह ग्राम पंचायत बैहामुड़ा तहसील घरघोड़ा में शासकीय उचित मूल्य दुकान बैहामुड़ा आईडी 412006026 का दुकान निरस्त होने के कारण उक्त दुकान वर्तमान में शासकीय उचित मूल्य दुकान भेण्ड्रा में संलग्र है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण)आदेश 2016 की कंडिका-9 में निहित प्रावधानों के तहत शा.उ.मू.दुकान आमगांव एवं बैहामुड़ा के नवीन संचालन एजेंसी की नियुक्ति की जानी है।

उक्त दुकान संचालन हेतु इच्छुक महिला स्व-सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समिति, वृहदाकार आदिम जाति बहुउद्देशीय सहकारी समिति (लेम्पस)/अन्य सहकारी समिति, ग्राम पंचायत, वन सुरक्षा समिति से आवेदन पत्र मंगाए गए है। इच्छुक संस्था समिति अपने पंजीयन प्रमाण-पत्र एवं अन्य सुसंगत दस्तावेजों सहित दुकान संचालन हेतु निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन नियत तिथि तक जमा कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here