Home Blog भाटापारा में 12 नग गैस सिलेंडर जब्त, घरेलु गैस कनेक्शन का व्यवसायिक...

भाटापारा में 12 नग गैस सिलेंडर जब्त, घरेलु गैस कनेक्शन का व्यवसायिक उपयोग के विरुद्ध खाद्य विभाग की कार्यवाही जारी

0

 

सौरभ बरवाड़@बलौदाबाजार- 02 अगस्त 2024/ कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिले में खाद्य विभाग़ द्वारा घरेलु गैस सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी श्री अमित शुक्ला के नेतृत्व में भाटापारा नगर के विभिन्न होटलों एवं भोजनालयों में दबिश देकर घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग करते पाए गए 12 नग घरेलु गैस सिलेंडर विभिन्न प्रतिष्ठानों से जब्त किया गया।

Ro No- 13028/187

खाद्य अधिकारी ने बताया कि भाटापारा बस स्टैंड स्थित दादाभाई बिरयानी सेंटर से 03 नग बिलासपुर बिरयानी बस स्टैंड भाटापारा से 01 नग , शिफा बिरयानी से 01 नग लेटेस्ट बिरयानी सेंटर से 01 नग व्यावसायिक उपयोग करते पाए गए ।रमन चमन होटल से 01 नग, हर्षद रेस्टोरेंट से 03 नग, सिंह होटल से 02 नग व्यावसायिक उपयोग करते पाए गए उक्त सभी सिलेंडरों को जप्त कर बजरंग एच पी गैस एजेंसी भाटापारा को सुपुर्द किया गया जिसे द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस(प्रदाय वितरण विनियमन) आदेश 2000 के प्रावधानो के उल्लंघन करने पर उक्त 14 भरे हुए घरेलू गैस (14.2 Kg) को जप्त कर कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि घरेलु गैस कनेक्शन की व्यवसायिक उपयोग के विरूद्ध कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here