Two youths offered Gangajal in Tajmahal, put Om sticker on the wall and police arrested them
आगरा में स्थित ताजमहल को कुछ लोग तेजोमहालय बताते हैं और कहते हैं कि यह जयपुर के राजा मानसिंह का शिवालय था। इसको लेकर अब दो हिंदू युवकों ने ताजमहल में घुसकर अंदर गंगाजल चढ़ाया है। दोनों ने खुद को हिंदू महासभा का बताया है। दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इससे पहले एक महिला ने ताजमहल में जल चढ़ाने की कोशिश की थी।


ताजमहल में जल चढ़ाने का दोनों युवकों ने वीडियो भी बनाया है। सामने आए वीडियो में दिख रहा कि एक युवक एक लीटर की पानी की बोतल लेकर अंदर जाता है। इस दौरान वह कहता है कि वे अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गए हैं। इसके बाद ‘हर-हर महादेव’ का उद्घोष करते हैं। फिर मकबरे के पास पहुँच कर तहखाने में बोतल से गंगाजल डाल देते हैं।
ताजमहल में गंगाजल चढ़ाने पहुंचे दो युवक
वायरल वीडियो में दोनों युवक ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अब वह अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहे हैं। हर-हर महादेव। अंदर मुख्य मकबरे पर पहुंच कर उन्होंने तहखाने के पास खड़े होकर बोतल से जल डाला। उन्होंने ताजमहर के दीवार पर ओम का स्टीकर चिपका कर उस पर जल चढ़ाया। अब CISF ने पकड़कर युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया है। मामले में डीसीपी सूरज राय ने कहा कि गंगाजल चढ़ाया या नहीं इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
कांवड़ लेकर पहुंची थी महिला
सोमवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा की मीरा राठौर कांवड़ लेकर ताजमहल पहुंच गई थीं। पुलिस ने आरके फोटो स्टूडियो बैरियर से उन्हें आगे नहीं जाने दिया था। शनिवार सुबह दो युवक ताजमहल पहुंचे। एक के हाथ मे पानी की बोतल थी और दूसरा वीडियो बना रहा था।
मुख्य मकबरे में कब्रों वाले कक्ष में प्रवेश करने से पूर्व युवक तहखाना के दरवाजे पर रुक गया। यहां उसने बोतल में भरे गंगाजल से अभिषेक किया। युवक को ऐसा करते हुए और दूसरे को वीडियो बनाते हुए देखने पर सीआईएसएफ के जवानों ने पकड़ लिया। पूछताछ के बाद दोनों को पुलिस को सौंप दिया।