Home Blog Manu Bhaker: पेरिस एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय...

Manu Bhaker: पेरिस एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी,25m पिस्टल में बस एक शॉट से चूकीं, फिर भी लिख दिया नया इतिहास,मनु भाकर पर हिंद को है नाज,

0

Manu Bhaker: She became the first Indian woman to win two medals in one Olympics in Paris, she missed just one shot in 25m pistol, yet she wrote a new history, India is proud of Manu Bhaker,

नई दिल्ली. मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में तीसरा मेडल चूककर भी इतिहास रच दिया है. मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में शनिवार को गोल्ड मेडल के बेहद करीब पहुंचीं. वे एक समय दूसरे नंबर पर चल रही थीं. उम्मीद गोल्ड की थी. लेकिन जब आखिरी 4 शूटर बचे, तब मनु भाकर का एक कमजोर शॉट ना सिर्फ उनका, बल्कि पूरे देशवासियों का दिल तोड़ गया. उन्होंने आखिर में यह इवेंट चौथे नंबर पर खत्म किया.

Ro No- 13028/187

इवेंट का फाइनल खेल रहीं मनु ने कुल 28 के स्कोर के साथ चौथे पायदान पर फिनिश किया. वह मेडल पर कब्ज़ा जमाने से सिर्फ एक पायदान दूर रहीं. अगर मनु तीसरा पायदान हासिल कर लेतीं, तो वह पेरिस ओलंपिक में पदकों की हैट्रिक लगाते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्ज़ा जमा लेतीं. हालांकि इस इस बार वह मेडल नहीं जीत सकीं.

मनु ने शूटऑफ में गंवाया मेडल

उधर, एक-एक करके 4 शूटर एलिमिनेट हो गईं. अब मनु भाकर समेत चार शूटर मेडल की रेस में बचीं. मनु का एक शॉट यहीं थोड़ा कमजोर पड़ गया. इसके चलते उनके और हंगरी की वेरोनिका मेजर के बीच तीसरे स्थान पर आने के लिए शूटऑफ हुआ. शूट ऑफ में मनु भाकर का एक कमजोर शॉट उन्हें मेडल राउंड से दूर कर गया. वेरोनिका आगे बढ़ गईं और मनु भाकर चौथे स्थान पर रह गईं. मनु ने शुक्रवार को प्रिसिजन में 294 और रेपिड में 296 अंक के साथ कुल 590 अंक लेकर फाइनल में प्रवेश किया था. मनु भाकर क्वालीफिकेशन में दूसरे स्थान पर रही थीं.

एक ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वालीं पहली भारतीय

इस तरह मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में अपना अभियान दो मेडल के साथ खत्म किया. इसके साथ ही उन्होंने ओलंपिक इतिहास में सबसे कामयाब भारतीय खिलाड़ी के रूप में अपना नाम दर्ज करा लिया है. इंडिविजुअल गेम्स मे मनु के अलावा कोई भी भारतीय एक ही ओलंपिक में दो मेडल नहीं जीत सका है.

पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने जीते 2 मेडल

बता दें कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में कुल 2 मेडल अपने नाम किए. मनु ने पहला मेडल वुमेंस सिंगल 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में जीता था, जो ब्रॉन्ज था. इसके बाद 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में मनु ने ब्रॉन्ज पर कब्ज़ा किया था. मिक्स्ड टीम में मुन भाकर के साथ सरबजोत सिंह शामिल थे.

गौरतलब है कि वुमेंस सिंगल 10 मीटर एयर पिस्टल में मनु का ब्रॉन्ज मेडल पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला पदक था. अब तक भारत के खाते में तीन मेडल आ चुके हैं और तीनों ही मेडल शूटिंग में आए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here