Home Blog बारां में भीषण सड़क हादसा,सड़क पर अचानक आ गए मवेशी पलटी SUV...

बारां में भीषण सड़क हादसा,सड़क पर अचानक आ गए मवेशी पलटी SUV बचाने के चक्कर में बेकाबू हो गई कार,चार की मौत, 6 लोग घायल

0

Horrible road accident in Baran, cattle suddenly came on the road, car went out of control trying to save SUV, four dead, 6 injured

राजस्थान के बारां जिले (Baran) में नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हो गया है, जिसमें 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी किशनगंज जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़िता से मुलाकात की.

Ro No- 13028/187

जानकारी के अनुसार, बारां जिले में एक बोलेरो कार मवेशियों को बचाने के कारण भीषण हादसे की शिकार हो गई. कार भंवरगढ़ थाना क्षेत्र के एनएच 27 हाइवे से जा रही थी. रात में तेज रफ्तार बोलेरो के सामने अचानक गायों का झुंड आ गया, जिनको बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और भीषण हादसा हो गया.

इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही भंवरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है.
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि एसयूवी में सवार होकर भंवरगढ़ से बारां की तरफ ये लोग आ रहे थे. भंवरगढ़ ढाबे के नजदीक हाईवे पर ही करीब 10:30 के आसपास इनकी एसयूवी के सामने अचानक से गोवंश आ गया. इसे बचाने का प्रयास चालक ने किया, लेकिन इसके चलते एसयूवी अनियंत्रित हो गई. इसके बाद पलटते हुए सड़क किनारे चली गई. इसकी सूचना मिलने पर नेशनल हाईवे की पेट्रोलिंग टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और इन्हें बारां जिला अस्पताल भेज दिया गया. मृतकों में शाहबाद इलाके के रामपुर उपरेटी गांव निवासी लाखन सहरिया, फूलचंद सहरिया व हरिचंद मेहता और मध्य प्रदेश के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र निवासी राजू सहरिया शामिल हैं. जबकि दुर्घटना में 6 लोग भी बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. जिनमें से तीन का उपचार किशनगंज अस्पताल में करवाया जा रहा है, जबकि दो को बारां जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है. मृतकों के शव के पोस्टमार्टम आज यानी शनिवार सुबह करवा परिजनों के सुपर्द किया जाएगा.

बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले ही हाईवे पर बारां के नजदीक ही गोवंश सामने आ जाने के चलते दो बसों की भिड़ंत हो गई थी. इसमें भी एक बस के पलट जाने के चलते दो लोगों की मौत हुई थी व कुछ घायल हुए थे.

बहन को लेने गए थे

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ क्षेत्र के किशनाईपुरा गांव से अपनी बहन को लेने यह सभी लोग गए हुए थे कि वापस लौटते समय भंवरगढ़ कस्बे से पहले यह हादसा हो गया। अचानक गाय सामने आ जाने से ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए। इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर कई बार पलटी खा गई।

इनकी हुई मौत, ये घायल

पुलिस के अनुसार मृतकों में लाखन पुत्र कागू 25, फूलचंद सहरिया पुत्र तुलसी सहरिया, राजू पुत्र बीरबल सहरिया, हरिचरण मेहता पुत्र मन्ना शामिल हैं। इसी प्रकार घायलों में श्रवण पुत्र मंगत, फागू पुत्र कमलू, गौण पत्नी अजय, पुद्दा पुत्र गोबरीलाल, आनंद पुत्र माखन और माखन पुत्र फागू घायल हुए हैं। सभी घायलों का किशनगंज के अस्पताल में उपचार जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here