Home Blog ‘कैंसर डेवलप होने से 5 साल पहले चल जाएगा पता…’, आनंद महिंद्रा...

‘कैंसर डेवलप होने से 5 साल पहले चल जाएगा पता…’, आनंद महिंद्रा का AI पर बड़ा बयान, डेवलप होने से 5 साल पहले बता देगा कैंसर, X प्लेटफॉर्म पर किया पोस्ट

0

‘Cancer will be detected 5 years before it develops…’, Anand Mahindra’s big statement on AI, will tell about cancer 5 years before it develops, posted on X platform

भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा अक्सर नई-नई टेक्नोलॉजी पर अपनी राय रखते हैं. अब उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी (AI) को लेकर बड़ी बात कही है . उन्होंने इसे बड़े काम की तकनीक बताया है और कहा कि यह फोटो बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि उससे भी ज्यादा यूजफुल है.

Ro.No - 13207/134

एक रिसर्च में दिखाया है कि कैसे AI ब्रेस्ट कैंसर को उसके डेवलप होने से करीब 5 साल पहले, इसको डिटेक्ट कर सकता है. आनंद महिंद्रा ने इस पर लिखा कि अगर यह एक्युरेट साबित होता है, तो यह हमारे लिए बहुत ही काम का साबित हो जाएगा. यह फोटो बनाने की तुलना में कई गुना ज्यादा यूजफुल हो जाएगी.

X प्लेटफॉर्म पर किया पोस्ट

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने X प्लेटफॉर्म (पूर्व नाम Twitter) पर अपनी इस राय को शेयर किया. उन्होंने अपने इस पोस्ट में साइंस न्यूज के पोस्ट को रिपोस्ट किया है.

ऐसे चलेगा कैंसर का पता

बता दें कि हाल ही में अमेरिका बेस्ड Duke University के रिचर्चर ने एक New Ai मॉडल डेवलप किया है. यह एआई मॉडल कैंसर डेवलप होने से पांच साल पहले बता देगा. ये रिसर्चर ने दावा किया है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन भी दिया है.

आनंद महिंद्रा ने की थी AI की आलोचना

बता दें कि आनंद महिंद्रा ने बीते साल एक पोस्ट शेयर की थी. यह फोटो उनकी हमशक्ल थी और एआई से जनरेट किया गया था. तब उन्होंने कहा था कि ये बहुत खतरनाक साबित हो सकता है.

कैंसर पता लगाने का असली तरीका

कैंसर का पता लगाने के लिए, जो ट्रेडिशनल तरीका है, वो Biopsies, Microscopic Histological एग्जामिनेशन है. इसके अलावा इमेजिंग टेक्नोलॉजी जैसे MRI, CT और PET Scans हैं. वहीं, AI सिर्फ मेडिकल इमेज को एनालाइज करके ज्यादा बेहतर एक्युरेसी के साथ कैंसर की रिपोर्ट दे सकता है, जो दावा रिसर्चर ने किया है.

आनंद महिंद्रा ने AI की थी आलोचना

आनंद महिंद्रा ने बीते साल एक पोस्ट करके एक फोटो भी पोस्ट की थी. यह फोटो उनकी हमशक्ल थी और उसे AI से बनाता था, जिसमें वे होली के रंग के साथ दिखाए गए थे. तब उन्होंने कहा था कि यह कई लोगों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है. यहां आनंद महिंद्रा को उस फॉर्म में दिखाया था, जिसे उन्होंने असली दुनिया में किया ही नहीं था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here