MLA Indra Sao attended the national meeting of All India Tailik Sahu Mahasabha in Delhi
सौरभ बरवाड़@भाटापारा- अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक एवं सम्मान समारोह का आयोजन गत दिवस रफ़ी मार्ग स्थित कांस्टीट्युशन क्लब स्पीकर हॉल नई दिल्ली में रखा गया थाl जिसमे मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू,अतिविशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव अध्यक्षता अखिल भारतीय तैलीक साहू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय दत्त क्षीर सागर राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल गुप्ता , राष्ट्रीय अपर महामंत्री अरुण भष्मे छत्तीसगढ़ साहू संघ प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू एवं युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कसडोल विधायक संदीप साहू उपस्थित रहेl कार्यक्रम में देश भर के विभिन्न राज्यों से अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के पदाधिकारी गण पहुँचे हुए थे इसी कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ भाटापारा के विधायक इन्द्र साव भी शामिल हुए कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से आए नवनिर्वाचित विधायक सांसदों का सम्मान किया गया इसके साथ ही सामाजिक कार्य हेतु विभिन्न विषयों पर चर्चाएं की गई सम्मान समारोह में भाटापारा विधायक इन्द्र साव को साल एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक इन्द्र साव ने कहा कि बड़ी सौभाग्य की बात है कि मुझे इस राष्ट्रीय अधिवेशन में आने का अवसर मिला देशभर से आए साहू समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारी को बधाई अधिवेशन में देश के विभिन्न राज्यो के सामाजिक जनों से मुलाकात एवं एक दूसरे को जानने पहचाने का अवसर मिला आज छत्तीसगढ़ के साहू समाज की एकता की सराहना न केवल छत्तीसगढ़ में बल्कि पूरे देश में की जाती है समाज से बड़ा कोई नहीं होता समाज में एकता हो तो हमे आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि साहू समाज के उत्थान के लिए हमेशा आगे रह कर सहयोग एवं कार्य करता रहूंगा समाज के सभी वरिष्ठ जनों को मैं प्रणाम करता हूं आप सभी बड़ो के आशीर्वाद से ही मैं आज यहां तक पहुंचा हूं मैं हृदय से समाज के वरिष्ठजनों को धन्यवाद देता हूं इस अवसर पर बड़ी संख्या में साहू समाज से देश भर के समाज से मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण सहित साहू समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य समाज के वरिष्ठजन पदाधिकरी उपस्थित रहेl
