Home Blog भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा में आयोजित निः शुल्क नेत्र जांच...

भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा में आयोजित निः शुल्क नेत्र जांच शिविर से 53 मरीज लाभान्वित

0

53 patients benefited from the free eye check-up camp organized at Bhagawan Ram Eye Hospital Banora

अगला शिविर 15 सितंबर रविवार को होगा आयोजित

Ro.No - 13073/128

रायगढ़ :- अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के तहत संचालित अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र के अन्तर्गत अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा 4 अगस्त रविवार को आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर में 53 मरीजो को निः शुल्क नेत्र जाँच का लाभ मिला। मरीजों की जांच नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर. के. अग्रवाल द्वारा की गई। इस शिविर में 17 मरीजों को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया साथ ही जांच के बाद 33 मरीज़ों का चश्मा बनने हेतु भेजा गया है जिसे अगले नेत्र शिविर में वितरित किया जाएगा। 6 मरीजों को नेत्र रोग सम्बन्धित ड्राप दिया गया । 2 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले जिन्हें चिकित्सको द्वारा उचित सलाह दी गई। प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा में अगला नेत्र शिविर 15 सितंबर रविवार को किए जाने की जानकारी दी गई। शिविर में मरीज ग्राम बनोरा,बेलेरिया, डूमरपाली,सकरबोग, कोसमपाली, महापल्ली, लोइंग, पतरापाली,कोतरलिया,जामगांव,सालेओना, कठानी, गोपालपुर ,देहरीडीपा(उड़ीसा), बादिमाल,गोपालपुर,ब्रजराजनगर,पीथीण्डा,कांतापली,बेहरपाली,पलसदा,रेमता,बेहरापाली ,चारपाली, ,रायगढ़,विजयपुर,उमरिया,विश्वनाथ पाली, सपनेई, कंडोरा जशपुर से आए थे। ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन से आस पास के ग्रामीणों को उच्चस्तरीय लाभ की सुविधा मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here