The women’s wing of Nagar Sahu Samaj Bhatapara sent Raksha Sutra (Rakhi) to the soldiers deployed at the border
सौरभ बरवाड़@भाटापारा- नगर साहू समाज भाटापारा के तत्वावधान में, अध्यक्ष राजेश साहू व छात्रावास समिति प्रभारी नभ नारायण साहू के मार्ग दर्शन में आज महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष कमला साहू के नेतृत्व में उरी, बरहमुल्ला, राजौरी, अखनूर, पठानकोट, श्रीनगर, लेह लद्दाख, सांबा और पुंच बॉर्डर में तैनात सैनिक भाईयो के लिए 1000 राखियां (रक्षासूत्र) के साथ गुलाल व पीला चावल भेजा गया। सभी महिलाओं की ओर से एक-एक पत्र, जिसमे भाई बहन के प्रेम व वीर जवानों के साहस व वीरता की कविताएं भी प्रेषित की गई।






यह पावन व पुनीत कार्य नगर साहू समाज ने पहली बार किया जिसमे भाटापारा नगर के साथ लगे परिक्षेत्र साहू समाज की महिलाओ ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया व अपने-अपने तरफ से सबने राखियां देना शुरू कर दिया। जब इन राखियों संयुक्त रूप से एक साथ पोस्ट करने गए तो इनके चेहरे की हंसी व खुशी ये बता रही थी, मानो बरसो बाद कोई बहन, इस आधुनिकता भरे युग में डाक द्वारा आज अपने भैय्या को राखी बांधने व भेजने का मौका मिला हो। अब इस तरह का रक्षासूत्र बंधन हमारे देश के वीर जवानों व सैनिक भाइयों को भेजने का कार्य प्रत्येक वर्ष करने की प्रतिज्ञा नगर साहू समाज भाटापारा की महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारियों ने लिया। इस कार्यक्रम में लिलेश्वरी साहू, कल्याणी साहू, डॉ. इंद्राणी साहू, संध्या साहू, नीरा देवी साहू, डॉ.वीणा साहू, निर्जला साहू, डॉली साहू, कामना साहू, सती साहू, राजलक्ष्मी साहू, उर्वशी साहू, लीना साहू, सरस्वती साहू, सोनकुंवर साहू, कांता साहू, सावित्री साहू, प्रेमिन साहू, सरोजनी साहू के साथ अन्य महिला प्रकोष्ठ की महिलाओ का विशेष योगदान रहा।