Police took major action against miscreants doing dangerous stunts
बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने एक बार फिर से खतरनाक और तेज रफ्तार से स्टंट करने वाले मनचलों पर शिकंजा कसते हुए कड़ी कार्रवाई की है। गांधी चौक से जगमल चौक की ओर क्रेटा कार क्रमांक CG10/BK3149 में खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए कुछ युवकों को ITMS (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) कैमरों में कैद किया गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।बिलासपुर पुलिस की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई से यह साफ संदेश गया है कि खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा, जिससे सड़क सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

घटना का विवरण
09 अगस्त की रात करीब 9 बजे, गांधी चौक से जगमल चौक की ओर तेज रफ्तार से चल रही एक क्रेटा कार में तीन युवक स्टंट कर रहे थे। ITMS कैमरों ने उनकी हरकतों को रिकॉर्ड कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत इन युवकों पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया।
आरोपी युवकों के नाम
1. *जसपाल सिंह धिरही* (उम्र 31 वर्ष) – निवासी चौहाधामा, मस्तुरी, जिला बिलासपुर।
2. *शिवेश सिंह* (उम्र 20 वर्ष) – निवासी देवरीखुर्द, थाना तोरवा, बिलासपुर।
3. *प्रियांशु बकसेल* (उम्र 20 वर्ष) – निवासी ज्योति मेडिकल के पास, थाना सिरगिट्टी, बिलासपुर।
पुलिस की कार्रवाई
अति पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप और नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में इन युवकों पर कार्यवाही की गई। स्टंट बाजों द्वारा पुलिस की नजरों से बचने की कोशिश की गई, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया और उनकी क्रेटा कार को जब्त कर लिया गया।
स्टंट और तेज गति से गाड़ी चलाने के आरोप में *मोटर व्हीकल एक्ट* की धारा 184, 112/183(1,A) के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 3000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसके साथ ही, *BNSS* की धारा 126, 135(3) के तहत प्रतिबंधक कार्यवाही की गई।
सख्त हिदायत
आरोपियों को भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की सख्त हिदायत दी गई। इस प्रकार के मामलों में अदालत में प्रस्तुत करने के बाद आरोपियों पर बाउंड ओवर की कार्रवाई भी की गई, जिससे वे दोबारा ऐसा करने से बचें।