Home छत्तीसगढ़ भाजपा के घोषणा पत्र के बाद चंद्रपुर विधानसभा के प्रत्याशी ने पत्रकार...

भाजपा के घोषणा पत्र के बाद चंद्रपुर विधानसभा के प्रत्याशी ने पत्रकार वार्ता कर कहा – छत्तीसगढ़ के सर्ववर्ग के लिए बेहतर

0

चंद्रपुर: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होने हैं। सभी पार्टियों के केंद्रीय नेताओं और मंत्रियों का लगातार दौरा और सभा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । 3 नवम्बर को अमित शाह छत्तीसगढ़ राज्य के चुनावी दौरे पर आए थे जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया । घोषणा होते ही पूरे छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया । अब गांव-गांव तक प्रत्येक प्रत्याशी घोषणा पत्र को लेकर पहुंचने लगे हैं ।

आज चंद्रपुर विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव का मालखरौदा के ग्राम बड़े पाड़रमुड़ा, आमनदुला सहित अन्य गांव में जनसंपर्क के दौरान उन्होंने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी का घोषणा पत्र ऐतिहासिक है सर्व वर्ग को लेकर भाजपा ने घोषणा पत्र बनाया है । जिसमें किसानों को ₹3100 क्विंटल एक मुफ्त, 21 क्विंटल धान खरीदी, दो साल का बोनस, महिलाओ को 12 हजार रुपए सालाना, युवाओं को 1 लाख नौकरियां, तीर्थ यात्रा योजना, 500 रूपये, गैस सिलेंडर जैसे कई घोषणा किए हैं । उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र से। निश्चित ही भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में बनेगी । उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की बात करते हुए 18 लाख गरीब परिवारों को आवास छत्तीसगढ़ सरकार बनते ही भाजपा अपना वादा पूरा करने की बात कही ।

RO NO - 12784/135  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here