Home छत्तीसगढ़ समस्त ब्राम्हण प्रकल्पों का दिखा सुंदर समायोजन,सरयू साहित्य द्वारा रामायण ज्ञान परीक्षा...

समस्त ब्राम्हण प्रकल्पों का दिखा सुंदर समायोजन,सरयू साहित्य द्वारा रामायण ज्ञान परीक्षा आयोजन

0

 

 

Ro.No - 13073/128

तुलसी जयंती पर परीक्षा एवं आख्यान की भव्य छटा निखरी

___________________________

सौरभ बरवाड़@भाटापारा- सेवा सम्मान एवं सौहार्द के सूक्ति वाक्य से संचालित हो रही सरयू साहित्य परिषद द्वारा संस्कृति जागरण के तहत प्रतिवर्ष तुलसी जयंती पर रामायण ज्ञान परीक्षा का आयोजन होता है,इस वर्ष भी आयोजन की छटा पूर्ण भव्यता के साथ बिखरी, व्यापकता का पुट लिए हुए इस आयोजन मे भागीदारी विस्तृत होती हुई नजर आयी।

___________________________

समस्त ब्राम्हण प्रकल्पों का समायोजन

___________________________

रामायण ज्ञान परीक्षा का आयोजन अभी तक केवल सरयूपारी ब्राम्हण समाज के लिए आयोजित होता था लेकिन इस वर्ष यह आयोजन अपने भव्यता एवं व्यापकता के साथ नजर आया,तथा सरयूपारी ब्राम्हण समाज कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज लालसोट ब्राम्हण समाज,आदि गौड़ ब्राम्हण समाज सहित समस्त ब्राम्हण समाज का आयोजन मे समायोजन नजर आया,सभी समाज के प्रमुखों जिनमें अटल बिहारी त्रिवेदी, सत्यनारायण जोशी, हरगोपाल शर्मा,सहित वरिष्ठ सदस्यों नरेश चौबे,संतोष पुरोहित अभिषेक उपाध्याय आदि के अहम योगदान से आयोजन संपन्न हुआ,

__________________________

पूजन अर्चन से शुभारंभ

__________________________

कविता शर्मा एवं मुकेश शर्मा के सफल संचालन मे आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती भगवान राम संत शिरोमणि तुलसीदास के पूजन अर्चन से हुआ,रमेश महाराज के सानिध्य मे पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा के करकमलों एवं समस्त जनों की उपस्थिति मे पूजन संपन्न हुआ,उसके उपरांत परीक्षा प्रभारी प्रकाश तिवारी एवं राजेन्द्र जोशी के नेतृत्व मे परीक्षा प्रारंभ हुई, लगभग 200 परीक्षार्थियों की भागीदारी से संपन्न हुई परीक्षा मे पर्यवेक्षक की भूमिका का स्वर्णलता त्रिवेदी, वंदनागोपाल शर्मा, जितेन्द्र गौरहा,अभिषेक मिश्रा,निशा आनंद शर्मा उषा मिश्रा सुषमा मिश्रा टुपेन्द्र शर्मा आदि द्वारा कुशलता पूर्वक निर्वहन किया गया।

___________________________

आख्यान माला की भव्य कड़ी

___________________________

परीक्षा की संपन्नता के पश्चात आख्यान की कड़ी प्रारंभ होने के पूर्व अतिथियों का श्रीफल एवं दुपट्टा भेंट कर अभिनंदन किया गया,उसके उपरांत परिषद के अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा द्वारा परिषद की रुपरेखा एवं उद्देश्यों के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी गयी तत्पश्चात आख्यान के विषय आदर्श समाज की स्थापना मे रामचरितमानस का योगदान पर विद्वानों जिनमें आचार्य झम्मन शास्त्री, सूरदास मंदिर प्रमुख पुजारी,द्वारा प्रेरणादायी विचार व्यक्त करते हुए मानस की महत्ता एवं आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला गया, उदबोधन की कड़ी मे विशेष रुप से उपस्थित शहर थाना प्रभारी परिवेश तिवारी द्वारा आयोजन की सराहना करते हुए कानून विषयक बिन्दु पर प्रकाश डाला गया,वहीं पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा द्वारा परिषद के रचनात्मक कार्यों की सराहना करते हुए हर संभव हर समय सहयोग का आश्वासन दिया गया, आयोजन मे प्रमुख रुप से लखन लाल शर्मा,दिनेश शर्मा,सत्यनारायण शर्मा,अशोक शर्मा,सरिता रानी शर्मा,खगेश शर्मा,आशा शर्मा,श्वेता मिश्रा,किरण उपाध्याय,मालती उपाध्याय,कोमल शर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा,प्रसादी वितरण के पश्चात आयोजन का समापन हुआ,आभार प्रदर्शन सर्व विप्र युवा अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here