नवंबर के महीने की शुरुआत होने के साथ शबनमी ठंडक ने दस्तक दे दी है। वही मौसम की ठंडक के साथ लैलूंगा विधानसभा चुनावी सरगर्मी बढ़ रही है कांग्रेस प्रत्याशी विद्यावती सिदार आज लैलूंगा क्षेत्र में प्रचार के दौरान केशला ,तटकेला मुड़ापारा, तोलगे ,पहुंची जहां उनके पूर्व विधायक हृदय राम राठीया विधानसभा प्रभारी चुन्नीलाल साहू उपाध्यक्ष ग्रामीण के अध्यक्षओमसागर पटेल उपस्थित थे वहां उपस्थित हजारों की भीड़ को पूर्व विधायक हृदय राम राठीया ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा पिछड़ों एवं आदिवासियों के हित में काम करते वाली है और उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ की सरकार किसान हितैषी सरकार है और आज हमारा घोषणा पत्र भी आ गया है जिसमें किसानों की हित की बात कही गई है धान धान का रेट 3200 रु प्रति क्विंटल की गई है भारतीय जनता पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार ने किसानों के साथ छलावा किया है इस चीज को ध्यान में रखना है और भारतीय जनता पार्टी धोखा देती है इससे सजग और सतर्क रहना है आने वाले 17 तारीख को पंजा छाप में बटन दबाकर आपकी बहू विद्यावती सिदार को जीताकर विधानसभा भेजने की हम सबकी जवाबदारी है हजारो की संख्या में समर्थकों के साथ कर्मा नाचा के साथ भव्य स्वागत करते विधानसभा प्रत्याशी विद्यावती का स्वागत करते हुए मंच तक ले जाया गया
विधानसभा प्रभारी चुन्नीलाल साहू ने भी सभा को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया और कहा कि हम पूर्ण बहुमत से सरकार बना रहे हैं और यहां से आप विद्यावती को जीताकर सरकार के सदस्य के रूप में शामिल करें आप लोगों से विनम्र अपील है इस अवसर पर जोन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहितभारी संख्या में जन सैलाब उपस्थित था
आपकी बहू आपसे पंजा छाप में वोट रूपी आशीर्वाद मांगने आई विद्यावती सिदार आपके द्वार
Ro No- 13028/187