Home छत्तीसगढ़ विभाजन विभीषिका” का दर्द अंग्रेजों क़े अत्याचार से अधिक पीड़ादायी था :...

विभाजन विभीषिका” का दर्द अंग्रेजों क़े अत्याचार से अधिक पीड़ादायी था : मंत्री टंक राम वर्मा

0

 

दिलीप टंडन/रीडर्स फर्स्ट न्यूज सारंगढ़ बिलाईगढ़, 14 अगस्त 2024/खेलकूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री तथा जिले क़े प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा सारंगढ़ क़े एक निजी होटल में आयोजित “विभाजन विभीषिका” क़े कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री वर्मा ने कहा कि देश क़े विभाजन से जो राजा था वो रंक हो गया। 1947 में जब हम आजादी का जश्न मना रहे थे तब देश का एक हिस्सा दर्द सह रहा था। विभाजन के दौरान कितनी बड़ी पीड़ा हुआ, कितना बड़ा दर्द हुआ, धन दौलत घर द्वार छोड़े, वह अलग विषय था, लेकिन महिलाओं पर उस समय किया गया अत्याचार अमानवीय था। अंग्रेज के अत्याचार के सामने वह अत्याचार कुछ नहीं था। बंटवारे के बाद सबसे ज्यादा अत्याचार महिलाओं के ऊपर हुआ उनका अपहरण हुआ। इस आजादी के इतिहास को हम पढ़े तो इतिहास बताता है कि 10 लोगों ने एक टेबल पर बैठकर भारत का भाग्य लिख दिया। भारत को धर्म क़े आधार पर दो टुकड़े कऱ दिए। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय क़े नेतृत्व में विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ बनेगा।
इस अवसर पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले क़े नागरिकगण उपस्थित थे।

Ro No- 13028/187

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here