Home छत्तीसगढ़ जोगी जी के सपनो को हम सब मिलकर करेंगे साकार – चांदनी...

जोगी जी के सपनो को हम सब मिलकर करेंगे साकार – चांदनी भारद्वाज

0

 

पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संकल्प के साथ चुनावी रण में फूंका विजई बिगुल

Ro.No - 13259/133

प्रमोद अवस्थी मस्तूरी

मस्तूरी क्षेत्र मे जनता कांग्रेस प्रत्यासी चांदनी भारद्वाज ने अपने मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोसमडीह, पेंड्री , कोहरौदा डोडकी, सहित अनेक ग्रामों के घर घर जा कर लोगो से कर रहे है जनसंपर्क करने से उन्हे ग्रामीणों का मिल रहा है भारी जन समर्थन एवं आशीर्वाद जनता कांग्रेस के गारंटी के कारण लोग वादों से हो रहे प्रभावित, चांदनी भारद्वाज के धुआंधार प्रचार से तथा लोगों के मिलने से उन्हें भारी समर्थन एवं आशीर्वाद मिल रहा है और उनके कार्यकर्ता संकल्प के साथ विजय श्री हासिल करने के उद्देश्य से डोर टू डोर लोगों से मिल रहे है लोगों से मिलते हुए चांदनी भारद्वाज ने कहा कि हम सभी मिलकर योगी जी के सपनों का साकार करेंगे और आपके साथ सदैव कम से कदम मिलाकर चलेंगे आपने मुझे देखा और परखा है मैं आपकी ही क्षेत्र की बेटी हूं। मुझे आप अपना आशीर्वाद और समर्थन प्रदान करें। चांदनी भारद्वाज के साथ में पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा महिलाओं की भारी भीड़ रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here