Home Blog  निगम प्रशासन द्वारा बाढ़ से निबटने और पानी निकासी के लिए किए...

 निगम प्रशासन द्वारा बाढ़ से निबटने और पानी निकासी के लिए किए जा रहे हैं कार्य

0

The corporation administration is carrying out works to tackle floods and drain water

बाढ़ और डुबान क्षेत्र के लिए निगम प्रशासन अलर्ट

RO NO - 12879/143  

रायगढ़। लगातार हो रही बारिश से निगम क्षेत्र के कयाघाट पुल के ऊपर से केलो नदी का पानी उफान पर है। बाढ़ की स्थिति न बने और पानी निकासी बेहतर हो इसे देखते हुए निगम प्रशासन द्वारा पूर्ण निगरानी की जा रही है। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने रविवार की सुबह कयाघाट पुल एवं मरीन ड्राइव शनि मंदिर रोड से आगे पचरी घाट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने केलो नदी के दोनों छोर की बस्तियों पर बाढ़ आपदा से सावधानी संबंधित सूचना प्रसारित करने मुनादी कराने के साथ पानी का लेबल बढ़ने पर पानी निकासी शीघ्र बहाल करने निगम स्वास्थ्य, जल और तकनीकी विभाग के अधिकारियों को तैयारी रखने के निर्देश दिए।
लगातार हो रही बारिश को देखते हुए केलो नदी पर जल स्तर बढ़ने की सूचना पर निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने कयाघाट पुल, मरीन ड्राइव पचरी आदि नदी से लगे हुए दोनों किनारों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नदी के किनारे बसे क्षेत्र में जल स्तर बढ़ने की सूचना और जलस्तर बढ़ने या बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर सावधानी बरतते हुए निगम प्रशासन को सूचना देने संबंधित मुनादी कराने के निर्देश दिए। निर्देश के तहत सुबह से ही संबंधित नदी के दोनों किनारे क्षेत्र में मुनादी कराई गई। मुनादी संबंधित कार्य निगम स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं एस एल आर एम सेंटर सुपरवाइजर ने किया। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने कयाघाट पुल के दोनों ओर कर्मचारी रखने और सूचना देने की बात कही। इसी तरह उन्होंने शनिचरी मंदिर होते हुए मरीन ड्राइव स्थित पचरी पर जल स्तर बढ़ने पर संबंधित क्षेत्र के रहवासियों द्वारा निस्तारी नहीं करने संबंधित सूचना देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने शहर के सभी जल भराव क्षेत्र पर निगरानी रखने, जल भराव की स्थिति निर्मित होने पर पानी निकासी बहाल करने के लिए जेट सक्शन मशीन, जेसीबी एवं सक्शन वैन मशीन की तैयारी रखने के निर्देश स्वास्थ्य, विभाग एवं जल विभाग के अधिकारियों को दिए। उनके द्वारा पूर्व की योजना अनुसार जल भराव की स्थिति होने पर वैकल्पिक नाला निर्माण, नाले के अतिरिक्त पानी को डाइवर्ट करने के लिए कच्ची नाला निर्माण, नालों में फंसे हुए कचरा एवं अपशिष्ट सामग्री को बाहर निकलने और मशीनों की उपयोग कर प्रभावित क्षेत्रों में जल्द ही राहत पहुंचाने के लिए निगम के सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here