Youths smuggling beer illegally caught by police
बलरामपुर। अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान चलाते हुए बलरामपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से बियर की तस्करी कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई बसंतपुर थाना क्षेत्र के धनवार गांव में की गई, जहां पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए युवकों के कब्जे से 30 लीटर अवैध बियर जप्त की गई है।

तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश
पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ में अवैध बियर और अन्य शराब की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के आधार पर, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बसंतपुर थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ निगरानी बढ़ा दी थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने धनवार गाँव के पास एक विशेष घेराबंदी की, जहाँ अवैध रूप से बियर लेकर आ रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया।