Brijmohan-Shivratan participated in the historic Ram Saptah procession
सौरभ बरवाड़@भाटापारा- 86वें वर्ष आयोजित श्री अखंड राम नाम सप्ताह के समापन पर जुलूस निकाला गया। सांसद रायपुर लोकसभा बृजमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने जुलूस में कीर्तन मंडलियों व श्रद्धालुओं का अभिनंदन कर रथ में विराजमान प्रभु श्री राम जी की पूजा अर्चना कर सभी की सुख, समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
साथ ही बृजमोहन अग्रवाल व शिवरतन शर्मा ने मांदर बजाकर टोलियों के साथ राम धुनि में सहभागिता दी। इस शोभायात्रा में ग्रामीण अंचल के अलावा अन्य जिलों की लगभग 100 से 120 भजन मंडली संकीर्तन करने पहुंची थीं रामधुन के भजन से पूरा नगर गुंजायमान हो गया था। श्री अंखड रामनाम सप्ताह के समापन अवसर पर भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी की भव्य शोभायात्रा श्री अंखड राम नाम सप्ताह मंडप से दोपहर में प्रारंभ होकर हटरीबाजार, सदर बाजार, महासती मार्ग, बस स्टैण्ड, मंडी चौक, स्टेशन मार्ग होते हुए देर रात श्री अंखड रामनाम सप्ताह मंडप में पहुंची।




