Home Blog काम में लापरवाही बरतने वाले जल जीवन मिशन के 5 ठेकेदार ब्लैक...

काम में लापरवाही बरतने वाले जल जीवन मिशन के 5 ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड, 70 ठेकेदारों को पेनाल्टी के साथ कार्यों में दी समय वृध्दि की अनुमति

0

5 contractors of Jal Jeevan Mission blacklisted for negligence in work, 70 contractors allowed extension of work with penalty

कलेक्टर की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक हुई संपन्न

Ro.No - 13073/128

सौरभ बरवाड़@बलौदाबाजार-,27अगस्त 2024/कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय में जल जीवन मिशन अंतर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने कामकाज में धीमी प्रगति के चलते 5 ठेकेदारों को ब्लैक लिसटेड करने की कार्रवाई की गई है।
जिसमें सौमित्र कन्सट्रक्शन जांजगीर, परिजात कन्सट्रक्शन जांजगीर,रेखचंद अग्रवाल रायपुर,राघव कन्सट्रक्शन जांजगीर एवं सुनील अग्रवाल बाराद्वारा शामिल है। उक्त फर्म बार-बार चेतावनी एवं नोटिस के बावजूद कार्य में सुधार नहीं ला पा रहे थे जिस कारण सख्त कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही जिले में 190 कार्यों के लगभग 70 कन्सट्रक्शन कम्पनीयों को पेनाल्टी के साथ उनके कार्य मंे समय वृध्दि कर अनुमति प्रदान की गई है। कलेक्टर ने दो टूक कहा कि जल जीवन मिशन में किसी भी की तरह की कार्यो में लापरवाही बर्दाश्त नहीं किए जायेगी। उन्होनें कहा कि जल जीवन मिशन के तहत कार्य शुरू होने से पहले इंजीनियर यह सुनिश्चित कर लें कि सम्बंधित गांव में जल स्रोत की उपलब्धता हो। बिना जल स्रोत उपलब्धता के कोई भी काम शुरू न होने दें। सभी इंजीनियर ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे कार्यों का मॉनिटरिंग करें और प्रगति के लिए लगातार फॉलो अप करते रहें। पाईप लाईन के बिछाने के कार्य के साथ ही साथ टंकी निर्माण का कार्य भी शुरू करें जिससे समय पर सभी काम पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर जल स्रोत व बिजली की समस्या है वहां स्थल भ्रमण कर जांच करें। उन्होंने कार्य पूर्ण होने के बाद हैंड ओवर लेने में सरपंचों के द्वारा रुचि नही लेने के मामले पर भी आवश्यक समन्वय करने के निर्देश अधिकारियो को दिए। कलेक्टर ने पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे जाने वाले गड्ढों को खुला छोड़ने की स्थित को गंभीरता से लेते हुए गड्ढों की पुनः भराई कराने के निर्देश ठेकेदारों को दिए। उन्होंने कहा कि पाईप लाइन बिछाने के लिए यथासंभव सड़को की खुदाई से बचाया जाए। इसके साथ ही जिन ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन का कार्य किया जा रहा है वहां पर शत प्रतिशत ग्राम पंचायत, छात्रावास, स्कूल, हास्पिटल, आंगनबाड़ी केन्द्रों में शतप्रतिशत रनिंग वाटर सप्लाई पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। साथ ही विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने जांच कर रनिंग वाटर उपलब्धता संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है। इसके साथ ही कलेक्टर ने विभाग द्वारा किए जा रहे पानी टंकी निर्माण एवं हर घर जल योजना में हो रहे कार्य की प्रशंसा की है। जिला कार्यालय को प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कुल 736 ग्रामों में कुल 616 पानी टंकी स्वीकृति की गई है। जिसमें से 263 पानी टंकी का निर्माण पूर्ण हो गया है एवं 336 पानी टंकी निर्माण प्रगतिरत है आने वाले एक महिने के भीतर लगभग 100 पानी टंकीयां पूरी तरह बनकर तैयार हो जायेगी। उक्त बैठक में जल जीवन मिशन की अनुबंधित कार्यों की समय वृध्दि में स्वीकृति, राज्य स्तर पर ईओआई प्रक्रिया के तहत इम्पैनल्ड एजेसियों को जल योजनाओं के थर्ड पार्टी निरीक्षण, अन्य सम्पादित कार्यों की आंनलाईन डिमांड अनुमोदन, जैसे अन्य एजेण्डा शामिल रहे। उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, पीएचई के कार्यपालन अभियंता मनोज ठाकुर, जिला शिक्षाधिकारी हिमांशु भारती,सहायक आयुक्त लाकेश्वर पटेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास टीक्वेन्द्र जाटवर सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here