सौरभ बरवाड़@भाटापारा- नगर साहू समाज भाटापारा के महिला प्रकोष्ठ के द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विगत दिनों हरियाली महोत्सव का वृहद आयोजन किया गया, जिसमें सांस्कृतिक, साहित्यिक और पारंपरिक रूप देखने को मिला। हरियाली महोत्सव कार्यक्रम में भाटापारा नगर की सैकडो स्वजातीय महिलाओं ने भाग लिया। रचनात्मक पहल करते हुए हरियाली महोत्सव का आयोजन कर साहू समाज की महिलाओं को एक मंच मे लाकर एक बार फिर इतिहास रचा दिए। यह कार्यक्रम मनोरंजन के रूप में आयोजित किया गया था। इस आयोजन से बहुत अधिक संख्या में साहू समाज की महिलाओं को आपस मे मेल मिलाप करते हुए, नगर साहू समाज गौरवान्वित हुआ।
दानवीर भामाशाह चौक में भामाशाह जी की आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया साथ ही पूजा अर्चना करके, जय कारा लगा कर महोत्सव प्रारम्भ हुआ। तत्पश्चात साहू छात्रावास भवन में नांगर (हल), सावन झूला, गेड़ी और मिट्टी के बने घानी और भक्त माता कर्मा की पूजा करते हुए सावन माह में मनाने वाले इस महोत्सव का आगाज हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर साहू समाज की वरिष्ठ महिलाओं को जिन्होंने वर्षो से समाज की गति प्रदान कर समाज मे महिलाओं की सक्रियता के लिए पूर्व समय मे जोर दिया था उनका विशेष स्वागत किया गया। जिनमें श्रीमती सरस्वती साहू, लता देवी साव, हिरमत बाई साहू, मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती संगीता साहू पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं श्रीमती लिलेश्वरी साहू प्रदेश संयुक्त सचिव महिला प्रकोष्ठ शामिल हुई। कार्यक्रम की योजनाकार श्रीमती कल्याणी साहू, थी और इसे धरातल में लाने के लिए श्री मती सांध्य साहू, श्रीमती डॉली साहू, श्रीमती सरस्वती लुकू साहू, प्रेमिन साहू सक्रिय रहीं। मंच संचालन डॉ. इंद्राणी (सांची) साहू ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के द्वारा समाज में एकता बनाए रखने और सामाजिक कुरीतियां को दूर करने पर पहल करने का जोर दिया गया।
छत्तीसगढ़ राज्य गीत “अरपा पैरी के धार…महानदी है अपार” राजकीय गीत से कार्यक्रम में गति प्रदान किया गया एवं नन्ही मुन्नी बच्चियों ने भरत नाट्यम करके लोगो को चकित कर दिया। समाज की नई-नई बहुओं ने “सावन आया… बादल छाया…” जैसे गीतो में एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति देकर पूरे सदन को तालिया बजाने व अपने साथ थिरकने में मजबूर कर दिए। पुरे कार्यक्रम में कुल छः खेल का क्रियान्वयन किया गया। जिसमे फुगड़ी, बैलून फुलाओ, बिंदी लगाओ, जलेबी दौड़, गेड़ी दौड़ और कुर्सी दौड़ शामिल रहा।इन सभी खेल में सबने अपने-अपने दक्षता के आधार पर भाग लिया और पुररस्कार स्वरूप आकर्षक उपहार पाए। साथ ही पारंपरिक छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में प्रथम स्थान पर श्रीमती नीरा देवी साहू रही व हरियाली सुंदरी का खिताब श्रीमती संध्या राजेश साहू को मिला।
सभी उपस्थित महिलाओ को स्वल्पाहार करने के पश्चात बिछिया के रूप में प्रत्येक को सांत्वना पुरुस्कार दे कर धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती कमला साहू और नगर अध्यक्ष श्री राजेश साहू अपने-अपने टीम के साथ सभी मातृ शक्तियों को प्रणाम करते हुए कार्यक्रम में सम्मिलित होने व सहयोग करने हेतु आभार व धन्यवाद ज्ञापित कर, भविष्य में ऐसे सामाजिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लेने और अपने साथ अन्य स्वजातीय जनों को जोड़ने के लिए की अपील किया।
कार्यक्रम की सफल व्यवस्था में नभ नारायण साहू (छात्रावास प्रभारी) मनीराम साहू (सचिव), जीत नारायण साव (सह सचिव), तिलक साहू (कोषाध्यक्ष) युवा प्रकोष्ठ से पीताम्बर साहू,निकेश साव,रवि साहू, सालिक साहू, कान्ति साहू शामिल रह कर महिला प्रकोष्ठ के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किए।