The ration seller complained to the collector against the food inspector
एक लाख रुपए लेकर भी झूठे मामले में फसाने की धमकी
दिलीप टंडन/ रीडर्स फर्स्ट न्यूज
जिला मुख्यालय से महज 22 किलोमीटर दूर बरमकेला ब्लाक के ग्राम पंचायत बेंगची के आश्रित ग्राम प्रधानपुर के निवासी सुभाष चौहान पिता शंभू चौहान ने लिखित शिकायत में कलेक्टर को अवगत कराया है कि खाद्य निरीक्षक तरुण नायक के द्वारा खाद्यान्न सामग्री में कमी के कारण दबाव डाला गया इस संबंध में सुभाष चौहान व्यक्तिगत रूप से बात करना चाहा लेकिन उन्होंने बात नहीं की वहीं खाद्य निरीक्षक नायक एक विक्रेता विद्याधर पटेल ग्राम पंचायत पिकरी माल से अवैध सूली वा उगाही के लिए लगा रखा है शिकायत में बताया है कि 18 अगस्त 2024 को माह सितंबर का चावल भंडारण करने वेयरहाउस बरमकेला के लिए गया था चावल का डी ओ बनने के बाद चावल लोडिंग होने वाला था कि तब विद्याधर पटेल द्वारा ट्रांसपोर्टर को बेंगची चावल नहीं जाने की बात कही ऐसे में बेंगची के विक्रेता सुभाष चौहान ने विद्याधर पटेल को खाद्य निरीक्षक तरुण नायक के मोबाइल फोन से बात करने को कहा तरुण नायक ने मोबाइल फोन पर सुभाष चौहान के बिना बात सुन अभद्र व्यवहार किया और गाली गलौज करने से आत्म सम्मान को ठेस पहुंचा है इस तरह के खाद्य निरीक्षक तरुण नायक द्वारा बेवजह परेशान किया जा रहा है जिसको लेकर शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है कलेक्टर धर्मेश साहू ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है
एक लाख देने के बाद भी कमीशन से 30% की मांग
कलेक्टर को यह भी बताया है कि कुछ दिन पहले खाद्यान्न की पूर्ति को पूर्ण कराने एवं स्टाक को शून्य कराने के एवज में खाद्य निरीक्षक तरुण नायक द्वारा एक लाख रुपए की मांग किया गया था नहीं देने पर विक्रेता सुभाष चौहान के अलावा सरपंच वा पंचायत सचिव के नाम एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी ,ऐसे में सुभाष चौहान ने किसी तरह से एक लाख रुपए व्यवस्था कर खाद्य निरीक्षक तरुण नायक को बीच जंगल में दो लोगों के समक्ष दिया है अब तरुण नायक पुन:खाद्य आपूर्ति निगम से प्रदाय कमीशन राशि से 30% के हिसाब से मांग किया जा रहा है