Home Blog अवैध शराब के विशेष अभियान में कोतरारोड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध...

अवैध शराब के विशेष अभियान में कोतरारोड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध महुआ शराब निर्माण पर छापा, 35 लीटर शराब बरामद, महुआ पास का नष्टीकरण, दो आरोपी गिरफ्तार

0

Major action by Kotrarod police in special campaign against illegal liquor: Raid on illegal Mahua liquor manufacturing, 35 liters of liquor recovered, Mahua pass destroyed, two accused arrested

04 सिंतबर, रायगढ़ । अवैध शराब के खिलाफ अभियान को और सख्त बनाते हुए, एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन में जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस ने ग्राम उसरौट में अवैध महुआ शराब निर्माण और बिक्री की सूचना पर छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने महुआ शराब के उत्पादन में उपयोग किए जा रहे महुआ पास का नष्टिकरण कर, अलग-अलग 02 कार्रवाई में दो आरोपियों से अवैध महुआ शराब बरामद की।

Ro No- 13028/187

पहली कार्रवाई में, पुलिस टीम ने ग्राम उसरौट में अश्विनी कुमार चौहान उर्फ छेदीलाल (उम्र 47 वर्ष) को उसके घर के सामने एल्युमीनियम के कुंडे में 17 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत 1700 रुपये) के साथ पकड़ा। अश्विनी ने स्वीकार किया कि वह शराब को विक्रय के लिए रखे हुए था, लेकिन कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

दूसरी कार्रवाई में, पुलिस ने दिलबोध सारथी (उम्र 39 वर्ष) को उसके घर के पीछे सुअर शेड के बगल में 18 लीटर कच्ची महुआ शराब (कीमत 1800 रुपये) के साथ पकड़ा। दिलबोध ने भी स्वीकार किया कि वह शराब को बिक्री के लिए रखे हुए था, लेकिन कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

दोनों आरोपियों के कृत्यों को अपराध धारा 34(2), 59ए आबकारी एक्ट के तहत पाते हुए, उन्हें मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस पूरी कार्रवाई में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और डीएसपी अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी के साथ सहायक उप निरीक्षक हेमसागर पटेल, प्रधान आरक्षक शंकर राम कालो, आरक्षक संदीप कौशिक, चंद्रेश पांडेय, राजेश खंडे, संजय केरकेटा, शिवा प्रधान, संजीव पटेल और मनोज जोल्हे शामिल रहे। इस मुस्तैद कार्रवाई से जिले में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर कड़ा प्रहार हुआ है, जो आगे भी जारी रहेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here