Home Blog रायगढ़ पुलिस का सघन अभियान: किरायेदारों और फेरीवालों की कड़ी जांच, सुरक्षा...

रायगढ़ पुलिस का सघन अभियान: किरायेदारों और फेरीवालों की कड़ी जांच, सुरक्षा के लिए मकान मालिकों को निर्देश

0

Intensive campaign of Raigarh Police: Strict checking of tenants and hawkers, instructions to landlords for security

05 सिंतबर, रायगढ़ । रायगढ़ पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से विशेष अभियान के तहत जिले के सभी थानाक्षेत्रों में किरायेदारों और फेरीवालों की सघन जांच की। एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जिसमें किरायेदारों के पहचान पत्रों और उनके मूल निवास स्थान की जांच की गई। साथ ही उनके जीविका के स्रोत की भी विस्तृत जानकारी ली गई।

Ro No- 13028/187

पुलिस ने मकान मालिकों को सख्त हिदायत दी है कि वे किरायेदारों को मकान देने से पहले उनकी पूरी जानकारी थाने में अनिवार्य रूप से दें । यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि किराये पर रहने वाले व्यक्ति की पृष्ठभूमि संदिग्ध न हो। इसके अलावा, पुलिस ने मकानों में रह रहे लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने और समय-समय पर जांच में सहयोग करने का भी आग्रह किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किरायेदार/मकान मालिक ऑनलाइन https://www.cgpolice.gov.in/ सिटीजन सर्विस के जरिए भी किरायेदार की जानकारी दे, सकतें हैं । यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा, ताकि जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके और अवांछित तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here