Home Blog कर्मचारी फैडरेशन संघ ने चार सूत्रीय मांगो को लेकर पुष्प वाटिका में...

कर्मचारी फैडरेशन संघ ने चार सूत्रीय मांगो को लेकर पुष्प वाटिका में मसाल जलाकर रैली निकाली

0

Employees Federation took out a rally by burning spices in the flower garden regarding four-point demands.

दिलीप टंडन/रीडर्स फर्स्ट न्यूज़ सारंगढ़ , छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक इकाई द्वारा चार सूत्र मांगों को लेकर चरणबद्ध हुए, आंदोलन के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है, मोदी की गारंटी के तहत चार सूत्र मांगों को लेकर पुष्प वाटिका से लेकर कलेक्टर गेट तक मसाल रैली निकाली और घोषणा पत्र में किए वादे को याद दिलाया कि,छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा मांग की गई कि भाजपा के घोषणा पत्र के अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान 1 जनवरी 2024 से 4% महंगाई भत्ता दिया जाए साथ ही प्रदेश के कर्मचारियों को जुलाई 2019 से दे तिथि पर महंगाई भत्तो के एरियर्स राशि का समायोजन जीपीएस खाते में किया जाए, प्रदेश के शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान दिया जाए केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए मध्य प्रदेश सरकार की भांति प्रदेश के शासकीय सेवकों को अर्जित अवकाश नगदीकारण 240 दिन के स्थान पर 300 दिन किया जाए , पुष्पवाटीका में शाम को सारंगढ़ के समस्त कर्मचारियों ने मसाल रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया इस अवसर पर, प्रदेश संयोजक कमल वर्मा, संभाग प्रभारी, जी, आर,चंद्रा,प्रदेश संरक्षक ,सुभाष मिश्रा, जिला संरक्षक, लैलून भारद्वाज , शैलेश यादव ,जिला संयोजक ,फकीरा यादव, तहसील संयोजक, विमल अजगल्ले,सारंगढ़ विशेश्वर नायक बरमकेला ,अभिनय नारंग बिलाईगढ़, गजेंद्र,चौहान, लक्ष्मी ,अनंत, कौशल भारद्वाज,एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित थे

RO NO - 12879/143  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here