Home Blog सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

0

Yoga and invitation feast organized in Soniadih

दिलीप टंडन/ रीडर्स फर्स्ट न्यूज विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी सामाजिक कार्यकर्ता, श्रीमती पद्मावती साहू बीडीसी बिलाईगढ़,श्री मेंदराम साहू बीआरसीसी बिलाईगढ़, श्री भागवत प्रसाद साहू संकुल समन्वयक अतिथि के रुप में उपस्थित हुए।संकुल के संस्था प्रमुखों, मितानीन, शाला प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।आयोजक श्री जोहित कुमार पटेल एवम् पद्मावती साहू योग प्रशिक्षक ने योग की बारिकी को बताया।कैसे स्वस्थ जीवन जीना है? किस तरह अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाएं? विभिन्न योग व्यायाम के माध्यम से विद्यार्थी सहित उपस्थित जन समुदाय को अनेकों टिप्स बताए।प्राणायाम योग का आधार होता है।जिसे प्रतिदिन करने हेतु कहा गया। योग प्रशिक्षक पद्मावती साहू द्वारा अलग अलग स्थानों में योग शिविर लगाकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करती है।उनके इस कार्य को जन समुदाय ने सराहा।योग कार्यक्रम के पश्चात् न्यौता भोज कराया गया।कार्यक्रम का संचालन भुवन लाल चंद्राकर ने किया। इस दौरान श्री हरि प्रसाद चंद्रा, सेवन लाल देवांगन,कन्हैया लाल धीवर,भुवन लाल साहू, नरेंद्र साहू, सुखनाथ पटेल, पारेश्वर वैष्णव, निर्मला साहू, प्रदीप देवांगन, कुसुम रात्रे मितानिन प्रशिक्षिका,भुनेश्वरी चंद्रा, जगन्नाथ पटेल,गायत्री देवांगन, वर्षा, मेघा, बिंदिया साहू, रात्रि जांगडे, आसीन साहू, यशोदा लहरे, बिंदिया बंजारे, नीली पटेल सहित संकुल के शिक्षक, 30 मितानिन , स्कूल के बच्चें सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहें।

RO NO - 12945/101

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here