Free bone density test by Swetha Medicos, a golden opportunity for common people
रायगढ़ । बढ़ती उम्र के साथ स्त्री और पुरुष दोनों आम तौर पर ओस्टियोपोरोसिस की बीमारी से ग्रस्त हो जाते हैं । विशेषकर स्त्रियों में इस बीमारी का खतरा बढ़ जाता है। इसका मुख्य कारण हड्डियों में कैल्शियम और विटामिन डी की कमी का होना है जिसकी वजह से हड्डियों का घनत्व काम हो जाता है और हल्की चोट से भी हड्डियां टूट जाती हैं ।विशेषज्ञों का मानना है कि आनुवंशिक रूप से भी ओस्टियोपोरोसिस एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में हस्तांतरित होता है । इस बीमारी में शरीर की हड्डियां कमजोर और भुरभुरी हो जाती हैं और जरा से आघात से भी टूट जाती हैं जिनके फिर से जुड़ने की संभावना भी काम होती है । महिलाओं में ओस्टियोपोरोसिस कारण मेनापॉज भी समय से पहले आ सकता है । इस बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों के लिए सामान्य दैनिक जीवन में भी बहुत सतर्क रहने की जरूरत होती है और सावधानी बरतनी पड़ती है।
विशेषज्ञों का एक मत से कहना है कि सभी लोगों को अपनी हड्डियों के घनत्व या डेंसिटी की समय समय पर जांच कराते रहना चाहिए और जांच रिपोर्ट के अनुसार सावधानी बरतनी चाहिए। आज की भागदौड़ और व्यस्त जीवन शैली के कारण इस बीमारी से ग्रस्त लोगों की संख्या में बहुत वृद्धि हो रही है को चिंताजनक है । आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए इस चुनौतीपूर्ण स्थिति को देखते हुए रायगढ़ का एक महत्वपूर्ण और विशिष्ट स्वास्थ्य संस्थान स्वेता मेडिकोज ने बॉन डेंसिटी की जांच के लिए निःशुल्क एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया है जो 22/9/2024 को होगा । बॉन डेंसिटी की जांच अत्याधुनिक मशीनों से की जा रही है । जांच स्थल चक्रधरनगर चौक पर स्वेता मेडिकोज है। आम लोगों के लिए एक सुनहरा अवसर है जिसमें वे अपनी बॉन डेंसिटी का फ्री चेकअप करवा सकते हैं और समय रहते अपने इलाज को दिशा में कदम उठा सकते हैं। मालूम हो कि स्वेता मेडिकोज विविध रोगों की रोकथाम के लिए आम लोगों के हित में इस तरह की व्यवस्था करता रहता है ।