Joharni program was celebrated with great pomp by Sarva Adivasi Samaj subdivision Hirapur and Gondwana Samaj coordination committee subdivision Sodma
कांकेर। कोंडागाँव ब्लाक माकड़ी में प्रकृति आधारित महापर्व नवा खानी के बाद प्रति वर्ष की भांति सर्व आदिवासी ब्लाक माकड़ी के अन्तर्गत उपखंड हीरापुर के अंतर्गत ग्राम तोरण्डी में दिनांक 21.09.2024 दिन- शनिवार को पेन बांना एवं आदिवासी समाज के वीर क्रांतिकारीयों का सेवा अर्जी कर गायता (ठाकुर) जोहारनी मिलन समारोह कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हीरापुर उपखंड के अंतर्गत आने वाले इन सभी गांवों से मातृशक्ति पितृश लया लयोर सभी सगा जन उपस्थित थे सांथ में गोंडवाना समाज समन्वय समिति से जिला एवं ब्लाक पदाधिकारी एवं कोयतोर गोटुल कोंडानार्र के लया लयोर सगा नेंग रूप में उपस्थित थे सभी सगा जनों के साथ जोहार भेज किया गया इसमें समाज प्रमुखों के द्वारा नयाखांनी एवं जोहारनी कार्यक्रम रीति नीति संस्कृति के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया
साथ में नशा मुक्ति समाज के बच्चों को शिक्षा, खेल-कूद के छेत्र को सभी की सहयोग की आवश्यकता है कहा गया सभी वक्ताओं ने बारी बारी से अच्छी जानकारी दी इस जोहानी कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज उपखंड हीरापुर से अध्यक्ष, रामदयाल पोयाम उपाध्यक्ष, मानसिंह मरकाम गोंडवाना समाज उपखंड सोड़मा से अध्यक्ष रुपचंद मरकाम उपाध्यक्ष जगत मरकाम एवं ब्लाक पदाधिकारी
घासी मरकाम, रुपचंद धुर्व, सतेन्द्र मंडावी साथ ही कोयतोर गोटुल कोंडानार्र से त्रिनाथ नेताम, मुकेश नेताम हरिलाल नेताम लक्ष्मीनाथ मरकाम गौतम मरकाम मनबोध नेताम जरिना नेताम एवं समस्त सगा जन उपस्थित थे