Home Blog ग्राम सरवानी में खरसिया पुलिस शराब रेड कार्रवाई: महुआ शराब की अवैध...

ग्राम सरवानी में खरसिया पुलिस शराब रेड कार्रवाई: महुआ शराब की अवैध बिक्री में आरोपी को भेजा जेल

0

Kharsia Police liquor raid action in village Sarwani: Accused sent to jail for illegal sale of Mahua liquor

25 सितंबर, रायगढ़ । थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में कल दिनांक 24.09.2024 को खरसिया पुलिस द्वारा माइनर एक्ट के तहत ग्राम सरवानी में शराब रेड की कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि गोपी राम उरांव, निवासी वार्ड नं. 16, ग्राम सरवानी, अपने घर से महुआ शराब का अवैध रूप से भंडारण और बिक्री कर रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की।

Ro No- 13028/187

छापेमारी के दौरान गोपी राम उरांव के कब्जे से 09 लीटर महुआ शराब, जिसकी कीमत लगभग ₹1800/- है, बरामद की गई। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह एक लीटर शराब ₹200 में बेचा था। मौके पर शराब बेचने से प्राप्त ₹200 की राशि भी जप्त की गई।

पुलिस ने आरोपी गोपी राम उरांव, पिता स्व. तुलाराम उरांव, उम्र 35 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 16, ग्राम सरवानी, थाना खरसिया के विरुद्ध धारा 34 (2), 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर रिमांड पर पेश किया। बाद में आरोपी को अदालत से जेल वारंट जारी होने पर खरसिया पुलिस द्वारा जेल दाखिल किया गया।

इस कार्रवाई में खरसिया पुलिस की टीम में सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर, आरक्षक योगेश साहू, रमेश बरेठ, अशोक कंवर, सत्यनारायण सिदार और महिला आरक्षक गुणवती भगत ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here