सौरभ बरवाड़/भाटापारा:- छत्तीसगढ़ के 105 वर्ष प्राचीन ऐतिहासिक भाटापारा की आदर्श रामलीला नाटक मंडली के मंच पर नवरात्र के पंचमी दिवस 7 अक्टुबर सोमवार को सत्यवादी राजा हरिशचंद्र उर्फ गुलशन का नाग संगीतमय नाटक की भव्य प्रस्तुति दी जाएगी । अत्यंत मार्मिक एवं दिल दहलाने वाली करूणा रस से भरी सत्यवादी राजा हरिशचंद्र की कथा का नाटकीय मंचन जिसमें राजा को अपने सत्यधर्म निभाने एवं अपने पुर्वजो की मर्यादा की रक्षा के लिए अपने परिवार सहित भरे बाजार में बिकने और एक राजा होकर समय की मार को झेलते हुए अपने धर्म का पालन करने तथा अपने पतिव्रत का पालन करते हुए राजा की रानी और अपने पुत्र धर्म को निभाने एवं अपने कुल की मर्यादा को मर्यादित रखने के लिए अपने पिता का साथ देते हुए अपने प्राणो की आहुति देने वाले पुत्र की बहुत की मार्मिक कथा का मंचन किया जाएगा जो निश्चित तौर पर दर्शको को भाव विभोर करते हुए आंखों में आँशु ले आएगा । एैसी शानदार प्रस्तुति आदर्श रामलीला के वरिष्ठ एवं बाल कलाकारो के द्वारा नवरात्र की पंचमी पर रात्रि 8 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। नाटक मंचन में रामलीला के अनुभवी एवं वरिष्ठ कलाकार कोमल शर्मा के द्वारा राजा हरिशचंद्र की अदभुत प्रस्तुति रहेगी एवं रानी तारामती का किरदार आयुश तिवारी एवं पुत्र रोहित के रूप में शुभ केशरवानी, विश्वामित्र सागर जायसवाल तथा पंडित काव्यांश शर्मा, चांडाल लव शर्मा, जोहरा धरमपाल सोनी , अन्य किरदारो में आदित्य सोनी, मुकूल शर्मा एवं अन्य कलाकार नजर आएंगें।
*रामलीला संचालन समिति करेगी रामलीला और नाटको के मंचन की व्यवस्था*
संरक्षक मंडल में सत्यनारायण जोशी, कैलाशचंद पुरोहित, शिवरतन शर्मा, संतोष अग्रवाल, बाल गोविंद तिवारी, देवेन्द्र गुप्ता,देवनारायण शर्मा, अनिल चांडक, बजरंग लाल चौरसिया,
एवं समिति के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष जगदिश वैष्णव, सचिव कोमल शर्मा, हेमंत मल,धनजी जोशी, सूर्यकांत शुक्ला, मनोज गुप्ता, विनय ठाकुर, राहुल तिवारी, शिवनारायण गुप्ता, सिद्धांत जाधव द्वारा व्यवस्थित किया जाएगा।