Home Blog बांग्लादेश को 3 गेंद पर चाहिए थे सिर्फ 2 रन फिर हार्दिक...

बांग्लादेश को 3 गेंद पर चाहिए थे सिर्फ 2 रन फिर हार्दिक पांड्या ने …..

0

Bangladesh needed only 2 runs from 3 balls, then Hardik Pandya….

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इससे पहले टीम इंडिया ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ किया. फिर टी20 सीरीज के पहले मैच में भी भारतीय टीम ने बांग्लादेश को आसानी से हरा दिया. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 बुधवार को दिल्ली में खेला जाएगा.

Ro No- 13028/187

इस मैच में टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे. बांग्लादेश ने भारत के दमदार बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया था. ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश की टीम उलटफेर कर देगी.

147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे बंगाली टाइगर आसानी से लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे थे. तमीम इकबाल ने 32 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 35 रन बनाए. तीन नंबर पर बैटिंग करने आए शब्बीर रहमान ने सिर्फ 15 गेंद में 26 रन बना डाले. एक समय आठवें ओवर में बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट पर 55 रन था.

फिर बांग्लादेश ने विकेट गंवाए और स्कोर 13वें ओवर में 5 विकेट पर 95 रन हो गया. यहां से लगा अब भारत आसानी से जीत लेगा, लेकिन फिर सात नंबर पर बैटिंग करने आए सौम्या सरकार और मुशफिकुर रहीम ने महत्वपूर्ण रन बनाए. बीच में शाकिब अल हसन ने भी 15 गेंद में 22 रनों की पारी खेली.

एक समय 19.3 ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 6 विकेट पर 145 रन हो गया था. अब यहां से बांग्लादेश को स्कोर बराबर करने के लिए सिर्फ एक रन बनाना था, वहीं जीत के लिए अंतिम तीन गेंद पर दो रन चाहिए थे. लास्ट ओवर फेंक रहे हार्दिक पांड्या को खुद पर यकीन था. उन्होंने अंतिम तीन गेंद पर कोई रन नहीं दिया और भारत को एक रन से जीत दिला दी. यह मैच 2016 टी20 विश्व कप में खेला गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here