Home Blog महतारी सदन के लिए 29 लाख की मिली स्वीकृति एवं अतिरिक्त कक्ष...

महतारी सदन के लिए 29 लाख की मिली स्वीकृति एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा

0

Approval of 29 lakhs received for Mahtari Sadan and announcement of 10 lakhs for construction of additional rooms

विकास कार्यों को निरंतर दे रहे गति-वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी

Ro No- 13047/60

जनसामान्य के समस्याओं के निराकरण हेतु गांवों में आयोजित हो रहा जन समस्या निवारण शिविर, आवेदनों के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

ग्राम त्रिभौना में आयोजित हुआ जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर

रायगढ़, वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आज पुसौर विकासखण्ड के ग्राम-त्रिभौना में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जनसामान्य के समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु गांव में ही जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनसामान्य की समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें। ताकि जनसामान्य को शिविर का लाभ मिले। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि त्रिभौना में 29 लाख रुपये की लागत से बनने वाले महतारी सदन के लिए शासन से स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसका संचालन महिलाओं द्वारा किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने स्कूल के मांग पर अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की।
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में विकास कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। राज्य शासन सभी वर्गो को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। जिसमें किसानों के हित में विगत 25 दिसम्बर को स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर दो साल के बकाया बोनस के साथ ही प्रति एकड़ 21 क्ंिवटल धान 3100 रुपये में खरीदी की गई। इसी तरह केलो डेम का पानी किसानों के खेतों तक पहुंचाने का कार्य भी किया जा रहा है, ताकि क्षेत्र के किसान प्रगतिशील खेती के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त हो सकेंगे। शासन द्वारा लंबित आवास निर्माण कार्य को गति देने के साथ ही 9 लाख से अधिक परिवारों को आवास निर्माण हेतु पहला किस्त जारी किया गया है।
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने एवं उनके पोषण स्तर में सुधार लाने हेतु महतारी वंदन योजना के माध्यम से महिलाओं के खाते में प्रतिमाह एक हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की जा रही है। उन्होंने क्षेत्र में हो रहे निर्माणाधीन कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुसौर शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। मुझे खुशी है कि यहां के बच्चे अच्छे विश्वविद्यालय में पढ़ रहे है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि केवल गिनती की पढ़ाई न करें। शिक्षा वह माध्यम है जो स्किल सीखता है एवं मार्ग प्रशस्त करता है। साथ ही उन्होंने पुसौर क्षेत्र में आज उनके द्वारा किए गए लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यों की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इसी तरह क्षेत्र के विकास के लिए आगे भी निरंतर कार्य किए जायेंगे।
ग्राम-त्रिभौना में आयोजित जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में शिविर से पूर्व ग्राम पंचायत स्तर पर प्राप्त 1582 आवेदनों में से 1574 आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है। इसी प्रकार आज आयोजित शिविर में 374 आवेदनों में से लंबित आवेदनों का त्वरित निराकरण हेतु संबंधित विभागों को भेजा गया है।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गोपिका गुप्ता, जनपद पंचायत अध्यक्ष पुसौर श्री सुशील भोय, उपाध्यक्ष श्री गोपी चौधरी, सरपंच श्री राजीव गुप्ता, श्री विजय अग्रवाल, श्री रत्थू लाल गुप्ता, श्री त्रिनाथ गुप्ता, कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव, एसडीएम श्री प्रवीण तिवारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हुए हितग्राही
आयोजित शिविर में वित्त मंत्री श्री ओ.पी.चौधरी ने आज प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजनान्तर्गत पूर्ण आवासों के 11 हितग्राहियों को आवास पूर्णता प्रमाण-पत्र सौंपा। इसी तरह खाद्य विभाग द्वारा 14 हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया। मत्स्य विभाग द्वारा दो हितग्राही को आईस बॉक्स एवं दो को मत्स्य जाल वितरण कया गया। कृषि विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना से लाभान्वित किया गया। एक हितग्राही को अनुदान में पाईप वितरण तथा एक हितग्राही को शाकम्भरी योजना अंतर्गत डीजल पंप प्रदान किया गया। उद्यान विभाग द्वारा 6 हितग्राहियों को पौध वितरण, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजनान्तर्गत तुरंगा एवं मचिदा के 10 हितग्राहियों को नये स्वीकृत आवास प्रमाण-पत्र तथा 10 हितग्राहियों को प्रथम किस्त का प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। राजस्व विभाग द्वारा 4 हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया। साथ ही 5 हितग्राहियों का बी-1 त्रुटि सुधार किया गया। समग्र शिक्षा द्वारा 4 विद्यार्थियों को सहायक सामग्री प्रदाय किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 5 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं 5 बच्चों का अन्न प्रासन्न कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here