Home Blog रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर द्वारा आयोजित भव्य डांडिया नाइट 2024

रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर द्वारा आयोजित भव्य डांडिया नाइट 2024

0

Grand Dandiya Night 2024 organised by Rotary Club of Raigarh Greater

रायगढ़। रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर ने 9 अक्तूबर 2024 को होटल अंश में भव्य डांडिया नाइट का आयोजन किया, जो शहर के सांस्कृतिक और पारिवारिक माहौल में रचा-बसा एक यादगार आयोजन साबित हुआ। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी की धर्मपत्नी अदिति चौधरी और विशिष्ठ अतिथि रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिव्यांग पटेल उपस्थित रहे।

Ro No- 13028/187

कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ

डांडिया नाइट की शुरुआत मां दुर्गा की पूजा-अर्चना और आरती से हुई, जिसे मुख्य अतिथियों और रोटरी क्लब के सदस्यों ने मिलकर विधिवत रूप से संपन्न किया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत के बाद, अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया, जिसमें रोटरी क्लब के सदस्यों ने गर्मजोशी से सहभागिता दिखाई।

नामचीन कलाकारों की विशेष उपस्थिति

डांडिया नाइट 2024 को खास बनाने के लिए नामचीन कलाकारों और गुजरात से आई डांडिया समूह की महिलाओं ने विशेष प्रस्तुतियां दीं। प्रसिद्ध छैला ग्रुप (विनोद पटेल एंड पार्टी) द्वारा आर्केस्ट्रा के साथ शानदार संगीत की प्रस्तुति ने समां बांध दिया। पारिवारिक और भारतीय सांस्कृतिक माहौल में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के सैकड़ों लोग शामिल हुए और पूरे जोश के साथ गरबा किया।

यह ऊर्जा रायगढ़ में हमेशा बनी रहे और ऊंचाइयों को छूए – अदिति चौधरी

वित्त मंत्री ओपी चौधरी की धर्मपत्नी अदिति चौधरी ने अपने अनुभव मीडिया से साझा करते हुए कहा, “रायगढ़ से पिछले साल जुड़ी हूँ और इस शहर की नवरात्रि की ऊर्जा मुझे बेहद आकर्षित करती है। मेरे पैर में चोट लगी है, लेकिन यहाँ की सकारात्मक ऊर्जा के कारण मैं डांस करने पर मजबूर हो गई। यह ऊर्जा रायगढ़ में हमेशा बनी रहे और ऊंचाइयों को छूए।”

रोटरी क्लब द्वारा आयोजित यह गरबा नाइट एक बेहतरीन – एसपी दिव्यांग पटेल

रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल ने भी इस अवसर पर कार्यक्रम की सराहना की और कहा, “रोटरी क्लब द्वारा आयोजित यह गरबा नाइट एक बेहतरीन पहल है। इसमें लोगों का उत्साह देखते ही बनता है। मैं जिलेवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देता हूँ और कामना करता हूँ कि माता रानी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे।”

रोटरी क्लब की भूमिका

रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के सदस्यों ने इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुरुषोत्तम अग्रवाल, कलपेश पटेल, सूरज जयसवाल और तरुण अग्रवाल समेत कई अन्य सदस्यों ने पूरे कार्यक्रम के प्रबंधन में अहम योगदान दिया।

सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और परिवारों को एक साथ लाने का एक सफल प्रयास- कल्पेश पटेल

इस डांडिया नाइट को न केवल सांस्कृतिक रूप से बल्कि पारिवारिक वातावरण में भी अत्यधिक सराहा गया। लोगों ने कार्यक्रम के आयोजन और उसमें दिखाए गए भारतीय सभ्यता और संस्कृति के महत्व को सराहते हुए रोटरी क्लब की सराहना की। रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर का यह आयोजन रायगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और परिवारों को एक साथ लाने का एक सफल प्रयास साबित हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here