Home Blog भाटापारा की ऐतिहासिक रामलीला समिति ने सफलता से 105वां वर्ष पूर्ण होने...

भाटापारा की ऐतिहासिक रामलीला समिति ने सफलता से 105वां वर्ष पूर्ण होने पर दिया सभी को आभार

0

Bhatapara’s historic Ramlila committee thanked everyone on successfully completing its 105th year

■ भाटापारा के सभी वर्गों व संघठनो एवं जनप्रतिनिधियों को हाथजोड़ कर किया धन्यवाद

Ro No- 13028/187

■रामलीला समिति ने भविष्य में रामकाज में हाथ बटाने का किया अनुरोध

■मंगलवार को सुन्दकाण्ड पाठ के साथ हुआ कार्यक्रम समापन की घोषणा

सौरभ बरवाड़/भाटापारा :- भाटापारा की प्राचीन एवं ऐतिहासिक संस्था आदर्श रामलीला नाटक मंडली जो ब्रिटिश काल के 1920 में स्थापित हुई थी। जो वर्तमान में 2024 सन में अपने 105 वर्ष का मंचन संपन्न की। रामलीला 3 अक्टूबर से प्रारंभ हुई थी, मंचन का अंतिम दिवस 13 अक्टूबर भगवान श्री राम के राज्याभिषेक के साथ सम्पन्न हुआ एवँ मंगलवार को सुंदरकांड पाठ के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा हुई। इस वर्ष रामलीला के मंचन साथ राजा हरिश्चंद्र एवं दानी मौरध्वज नाटक की प्रस्तुति दी गई । रामलीला अपने उत्तरोत्तर उन्नति की ओर बढ़ रहा है जिसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। आधुनिक साज-सजा का समावेश रामलीला के स्तर को बढ़ाया है । भाटापारा के अधिकतर समाज, व्यापारी समूह, बुद्धिजीवी पत्रकार संघ सदस्य, मिलर्स, चिकित्सक, शिक्षा विभाग से जुड़े लोग एवं सभी वर्ग के लोगों के द्वारा भगवान की आरती एवं रामलीला के मंचन में सहयोग प्रदान किया गया, जिसके कारण 105 वर्ष का मंचन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आदर्श रामलीला नाटक मंडली भाटापारा के 105 वर्ष के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर मंडली के पदाधिकारीगण अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष जगदीश वैष्णव, सचिव कोमल शर्मा, कोषाध्यक्ष संदीप मल एवं सहसचिव बजरंग लाल चौरसिया, शिवरतन शर्मा, कैलाशचंद पुरोहित, सूर्यकांत बाबू शुक्ला, मनोज पिण्टी गुप्ता, देवनारायण लाला शर्मा एवं रामलीला के प्रबंधन में रहे सभी सदस्य व रामलीला मंचन के सभी कलाकारों ने रामलीला मैदान में प्रत्यक्ष एवँ सोशल मीडिया के माध्यम से रामलीला देखने वालों समस्त दर्शक तथा विधायक, सामाजिक, व्यापारिक, समस्त पत्रकार, शिक्षाविभाग, भाटापारा चिकित्सक, नगर पालिका जनप्रतिनिधियों एवं सीएमओ, एसडीम, एसडीओपी एवं समस्त पुलिस परिवार, सभी दानदाताओं एवँ बाल कलाकारों के माता-पिता सभी को करजोड़ बहुत-बहुत साधुवाद, धन्यवाद,आभार व्यक्त किया। एवं आदर्श रामलीला के स्वर्णिम इतिहास को संजोने एवँ भविष्य में इसी तरह सहयोग कर भगवान श्रीराम के कार्य मे हाथ बताने एवं अपने न नगर को धन्य बनाने इसी तरह सहयोग की अपेक्षा रामलीला समिति करती है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here