Home Blog एक राष्ट्र एक राशन कार्ड लिए शत प्रतिशत ई केवाईसी अनिवार्य,फायदे लेने...

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड लिए शत प्रतिशत ई केवाईसी अनिवार्य,फायदे लेने के लिए 31 अक्टूबर तक कराएं अनिवार्य ई केवाईसी

0

100% e-KYC is mandatory for One Nation One Ration Card, to avail the benefits, get the mandatory e-KYC done by October 31

सौरभ बरवाड़/बलौदाबाजार– 16 अक्टूबर 2024/एक राष्ट्र एक राशन कार्ड के लिए शत प्रतिशत ई केवाईसी अनिवार्य है। इसके तहत कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में राशन दुकान में 17 एवं 18 अक्टूबर को विशेष शिविर का आयोजन किया जाना है। कलेक्टर ने सभी जिला वासियों से 31 अक्टूबर तक ई केवाईसी कराने की अपील की है।
वर्तमान में जिले में 3 लाख 67 हजार 7 राशनकार्ड प्रचलित है जिसमें 12 लाख 91 156 सदस्य दर्ज है जिसमें से 10 लाख 77 हजार 153 सदस्यों का ई केवाईसी पूर्ण हो चुका है। अभी तक 2 लाख 14 हजार 3 सदस्यों का ई केवाईसी किया जाना शेष है।
“एक राष्ट्र एक राशनकार्ड” योजनांतर्गत भारत सरकार के निर्देशानुसार राशनकार्ड में दर्ज सदस्यों का माह 31 अक्टुबर 2024 तक 100 प्रतिशत ई-केवायसी पूर्ण करने के निर्देश दिये गये है। ई-केवायसी नही होने के कारण राशनकार्ड नवीनीकरण नही हो रहा है साथ ही राशनकार्ड हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण व उठाव में समस्या हो रही है। विकासखण्ड वार शेष सदस्यों की सूची संलग्न है। 17 अक्टूबर 2024 एवं 18 अक्टूबर को शासकीय उचित मूल्य दुकान में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। शेष सदस्य जिसका ई-केवायसी नही हुआ है ऐसे हितग्राहियों की सूची उचित मूल्य दुकान के सूचना पटल पर चस्पा हेतु विक्रेताओं को दिया जा चुका है। ई-केवायसी किये जाने हेतु पंचायत एवं वार्ड स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावें साथ ही ग्राम स्तर एवं वार्ड के हितग्राहियों को मुनादी कराकर ई-केवायसी किया जाना अनिवार्य के संबंध में अवगत करावें, साथ ही 10 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक राशनकार्ड हितग्राहियों का आधार अपडेट नही हुआ है ऐसे हितग्राहियों को नजदीकी आधार केन्द्र से आधार अपडेट कराने हेतु मुनादी कराकर सूचित करें।

Ro No- 13028/187

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here