Home छत्तीसगढ़ नगरपालिका आम निर्वाचन 2024-25 हेतु कलेक्टर धर्मेश साहू ने राजनीतिक दलों और...

नगरपालिका आम निर्वाचन 2024-25 हेतु कलेक्टर धर्मेश साहू ने राजनीतिक दलों और मीडिया की बैठक ली

0

 

 

Ro No- 13028/187

 

नगरपालिका आम निर्वाचन 2024-25 का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया

 

दिलीप टंडन/ रीडर्स फर्स्ट न्यूज सारंगढ़ बिलाईगढ़ 16 अक्टूबर 2024/ त्रिस्तरीय पंचायत और नगरपालिका आम निर्वाचन 2024-25 के संबंध में कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों और मीडिया की संयुक्त बैठक ली गई। इस अवसर पर प्रेस प्रतिनिधिगण, राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों में अजय गोपाल, मनोज जायसवाल, हरिनाथ, अरुण मालाकार, राजकुमार अग्रवाल, विकास, नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, सहायक अधीक्षक कमलकांत स्वर्णकार आदि उपस्थित थे।

बैठक में जानकारी दी गई कि नगरपालिका आम निर्वाचन 2024-25 अंतर्गत जिले में नगर पंचायतों की संख्या 06 है, जहाँ आम निर्वाचन होना है। (1) सरिया, (2) बरमकेला, (3) सरसींवा, (4) भटगांव, (5) पवनी, (6) बिलाईगढ़।

मतदाता सूची की प्रारंभिक प्रकाशन हेतु चिन्हित स्थान-सभी नगर पंचायतों में तया उनके सभी वार्डो के चिन्हित स्थानों में सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार के कार्यालय में एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (अनुविभागीय) अधिकारी सारंगढ़ और बिलाईगढ़ के कार्यालय में किया जाएगा। इस निर्वाचन के कार्यालय में 06 नगर पंचायतों के 90 वार्डो की मतदाता सूची का पूनरीक्षण का कार्य किया जाना है। मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन दिनांक 16/10/2024 को समय 11 बजे उपरोक्त संबंधित स्थानों में करा दिया गया है। इस प्रारंभिक प्रकाशन में दावा-आपत्ति दिनांक 23.10.2024 की अपरान्ह 03 बजे तक लिया जाएगा। निर्धारित तिथि के बाद दावा-आपत्ति नहीं ली जाएगी और इसका निराकरण संबंधित रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जाएगा।

मतदाता सूची में दावा आपत्ति विधानसभा निर्वाचक नामावली की छुटे नाम को जोड़ने, नाम संशोधन करने, नाम हटाये जाने एवं वार्डों में नाम परिवर्तन करने संबंधी होगी। साथ ही ऐसे नये मतदाता जिन्होंने 01 जनवरी 2024 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिया है, जिनका नाम निर्वाचक नामावली में शामिल नही है। वे पहले विधानसभा निर्वाचक नामावली में अपना नाम शामिल कराने के उपरांत ही, नगरीय निकाय की मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के पात्र होंगे। ऐसे मतदाताओं के लिये दावा आपत्ति करने की अंतिम तिथि 04.11.2024 सोमवार को अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित है। दावा आपत्ति निराकरण की अंतिम तिथि दिनांक 08/11/2024 है।

दावा आपत्ति का समस्त फार्म सभी नगर पंचायतों एवं सभी नगर पंचायतों के सभी वार्डों के प्राधिकृत कर्मचारी के पास निःशुल्क उपलब्ध रहेगा। सभी वार्डों में दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिए प्राधिकृत कर्मचारियों की नियुक्ति कर दिया गया है। प्राप्त दावे आपत्ति के निराकरण उपरांत 22/11/2024 शुक्रवार को किया जाएगा। निर्वाचक नामावली में सभी पात्र मतदाताओं के नाम शामिल कराने के लिए सभी नगर पंचायतों में इस कार्यकम के पूर्व जनजागृति लाने का कार्य किया गया है। इसे ‘जाबो’ कार्यक्रम कहा गया है, जिसका अर्थ जागव बोटर जागव है। कलेक्टर ने राजनीतिक प्रतिनिधियों सहित सर्वसाधारण से अपील की है कि वे निर्वाचक नामावली के प्रारंभिक प्रकाशन उपरांत उनका नाम मतदाता सूची में है अथवा नहीं उसका अवलोकन ड्राफ्ट प्रकाशन में कर लें। यदि किसी मतदाता का नाम शामिल नहीं है अथवा त्रुटिपूर्ण अंकित है, उस बाबत् आवेदन निर्धारित प्रारूप में प्राधिकृत कर्मचारी के समक्ष प्रस्तुत करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here