The special team of Resub Raigad raided Odisha and arrested a permanent warrantee who was absconding for seven years
रायगढ़। रेसुब पोस्ट रायगढ़ के पुराने लंबित मामले मे रेल्वे कोर्ट से स्थाई वारंट जारी होते ही पोस्ट प्रभारी ने विशेष टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने के आदेश दिये थे टीम ने ओड़िसा जाकर वारंट तमिली हेतु आरोपी के मिले सुराग पर छापा मारकर पकड़ने मे अहम कामयाबी हासिल की है।
रेसुब पोस्ट रायगढ़ के प्रभारी। निरीक्षक कुलदीप कुमार ने मीडिआ को बताया कि दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को एक स्थायी वारंटी आरोपी तारणी महाकुड की गिरफ्तारी के संबंध में जिसके विरूद्ध एक स्थाई (PNBW) एवं 02 अस्थाई (NBW) वारंट लंबित थे।
रेसुब रायगढ़ अपराध क्रमांकः- 04/17, प्र्र क्रः-40/17(स्थाई)
02. अ.क्र. 03/17 प्र.क्र. 39/17 एवं अ.क्र. 05/17 प्र. क्र. 38/17 (अस्थाई) धारा-3(ए)आरपी(यूपी)एक्ट रेसुब पोस्ट रायगढ़ के संदर्भित मामलों मे एक आरोपी तारणी महाकुड, वल्द-बलदाउ महाकुल, उम्र-19 (वर्तमान मे 27) वर्ष, निवासी-तालडीह, गोंड़पारा, थाना-गुरूडिंया, जिला-सुन्दरगढ़ (ओडिसा) के विरूद्ध माननीय रेलवे न्यायालय बिलासपुर द्वारा एक स्थाई एवं दो अस्थाई वारंट जारी किए गए थे इन वारंटों की तामिली हेतु शनिवार को दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को रेसुब पोस्ट रायगढ़ के सहायक उपनिरीक्षक एस.आर.अनंत, प्र.आ. पी.आर.जगत , रणवीर व आ. एस.के. शर्मा को भेजा गया था। जिन्होंने उक्त वारंटी की खोजबीन की एवं जिसे वारंट में दर्शित पते पर दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को समय 10.30 बजे गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तारी की सूचना उक्त वारंटी के पत्नि को देकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट रायगढ़ लाया गया।
अतः दिनांक 20 अक्तुबर् 2024 को उक्त स्थायी वारंटी को वारंट सहित माननीय न्यायालय विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट बिलासपुर (छ.ग.) के समक्ष कानूनी कार्यवाही हेतु पेश किया । उक्त वारंटी आरोपी विनोद मराठा गैंग से संबंधित है। यदि बिलासपुर मंडल के अन्य पोस्टों एवं रायपुर व नागपुर मंडल में वारंट जारी हुआ है तो सुरक्षा नियत्रण कक्ष के माध्यम से सूचित किया जा सकता है।