Home देश-विदेश रेलवे ने क्रिकेट प्रेमियों को दिया स्पेशल ट्रेन का तोहफा , जानिए...

रेलवे ने क्रिकेट प्रेमियों को दिया स्पेशल ट्रेन का तोहफा , जानिए डिटेल्स

0

Railways gave the gift of special train to cricket lovers, know the details

भारत की मेजबानी में 2023 का क्रिकेट वर्ल्ड कप आयोजित किया गया है जिसका खुमार क्रिकेट प्रेमियों के साथ साथ भारतीय रेल पर भी चढ़ गया लगता है ।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जिसे लेकर फैन्स में बेताबी है. क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के खुमार को देखते हुए भारतीय रेलवे ने भी अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है, ताकि क्रिकेट फैन्स को किसी तरह की दिक्कत न हो और वे आसानी से अहमदाबाद पहुंचकर ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच होने वाले महामुकाबले का लुत्फ उठा पाएं. दरअसल, भारतीय रेलवे का मध्य रेलवे जोन क्रिकेट प्रेमी यात्रियों के लिए क्रिकेट वर्ल्ड कप स्पेशल ट्रेन चलाएगा, ताकि वे सभी रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच को देख सकें. यह स्पेशल ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद तक जाएगी.

Ro No- 13028/187

भारतीय रेलवे के मुताबिक, ट्रेन नंबर 01153 सीएसएमटी-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस आज यानी 18.11.2023 (शनिवार) को रात 10.30 बजे सीएसएमटी यानी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन (रविवार) सुबह 06.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. मुंबई से अहमदाबाद बीच यह स्पेशल ट्रेन कसमत, दादर, ठाणे, वसई रोड, सूरत, वडोदरा और हमीदाबाद रुकेगी. इस ट्रेन में एसी कोच और स्लीपर कोच भी होंगे.

अगर कोई क्रिकेट प्रेमी इस ट्रेन में टिकट कराना चाहता है तो उसे आज तैयार रहना होगा, क्योंकि इस स्पेशल ट्रेन के लिए बुकिंग आज यानी 18.11.2023 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट ywww.irctc.co.in पर शुरू होगी. बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की 2 टीमें तय हो गई हैं. 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम के अलावा, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और कपिल देव भी मैच देखने आ सकते हैं.

वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को यादगार और खास बनाने के लिए एयर शो का भी इंतजाम किया गया है. मैच शुरू होने से ठीक पहले भारतीय वायुसेना अहमदाबाद के आसमान में लड़ाकू विमानों से करतब दिखाएगी और क्रिकेट फैन्स का मनोरंजन करेगी. गौरतलब है कि टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में अजेय रही है और अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. लगातार 10 मैच जीतकर टीम इंडिया फाइनल में पहुंची है. वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने भी अंतिम 8 मैच लागातार जीतकर फाइनल में जगह बनाई है. दर्शक दोनों टीमों के बीच एक जोरदार संघर्ष की उम्मीदें पाले बैठे हैं। अभी तक भारतीय टीम अजेय रही है । क्या भारतीय टीम अपनी अजेयता बरकरार रख पाएगी ? क्रिकेट प्रेमियों के मन में यही सवाल लगातार उठ रहा है । वैसे अधिकतर क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि वर्तमान भारतीय टीम इस बार जैसा प्रदर्शन कर रही है , उससे साफ जाहिर होता है कि वर्ल्ड कप की ट्राफी रोहित शर्मा ही उठाएंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here