Video of a woman boarding a bus went viral, watch it too
आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर बिहार और यू पी जानेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ बेतहाशा बढ़ गई है। लोग किसी भी तरह से , विभिन्न संसाधनों से अपनी जान जोखिम में डाल कर भी अपने गृह ग्राम के लिए कूच कर रहे हैं । इस बीच उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स ने किस तरह अपनी पत्नी की जान जोखिम में डालकर उसे बस में चढ़ाया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसको लेकर नेटिजन तरह-तरह क कमेंट्स कर रहे हैं। कई ने इसकी सराहना भी की है। इन्हीं में से एक यूजर ने कहना चाहा है कि पति हो तो ऐसा।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि उत्तर प्रदेश परिवहन की एक बस सवारियों से खचाखच भरी हुई है। उसमें चढ़ने के लिए जगह नहीं मिलती है तो जैसे-तैसे एक शख्स इसमें चढ़ने में कामयाब हो जाता है। फिर एक महिला खिड़की से उसे चप्पल पकड़ाती है और इसके बाद वह महिला का हाथ पकड़कर उसे भी बस में खींच लेता है। सूत्राें की मानें तो यह वीडियो छठ पूजा पर बढ़ी भीड़ के बीच उत्तर प्रदेश के किसी बस अड्डे का है और इस वीडियो में जान जोखिम में डालकर बस में चढ़ने वाले यह महिला-पुरुष आपस में पति-पत्नी हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी को चाहकर भी नहीं रोक पा रहे हैं। यूजर्स इस वीडियो को आगे से आगे शेयर करने के साथ-साथ इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं। इसी के चलते 16 नवंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। बाकी जहां तक कमेंट्स की बात है, इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है, ‘अगर बाजीगर हो तो ऐसा हो’। दूसरे ने लिखा, ‘पति हो तो ऐसा, मजेदार वीडियो’। एक अन्य नेटिजन ने कमेंट किया है, ‘मैं अपनी होने वाली पत्नी को इससे भी ज्यादा प्यार और सपोर्ट करूंगा, बस एक बार उससे मिल लूं’। छठ पूजा के मौके पर ट्रेनों और बसों में इतनी ज्यादा भीड़ है कि यात्रियों की हालत खराब हो रही है । हालांकि , रेलवे ने इस मौके पर कई स्पेशल ट्रेनें चलाकर लोगों की मुश्किलें आसान करने की कोशिश है पर यह नाकाफी है ।
Apni hone waali biwi ko isse bhi zyaada pyaar aur support karunga
Bas ek baar wo mil jaaye
😂😂😂😂 pic.twitter.com/a4q4PO9yiL— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) November 15, 2023