Public Works Department officials met Governor Deka and invited him to the convention of All India Road Congress
रायपुर, राज्यपाल रमेन डेका से आज राजभवन में लोक निर्माण के अधिकारियों ने मुलाकात कर उन्हें ऑल इंडिया रोड कांग्रेस के 8वें अधिवेशन के लिए आमंत्रण दिया।
Ro.No - 13073/128







छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित यह अधिवेशन 8 से 11 नवम्बर 2024 तक साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में होगा। जिसमें देशभर के राज्यों के लोक निर्माण के अधिकारी, कंस्ट्रक्शन विशेषज्ञ, डिजाइनर, स्टेट हाईवे के अधिकारी, तकनीकी संस्थानों के विद्यार्थी आदि शामिल होंगे।