Home देश-विदेश छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में हो सकती है बारिश, उसके बाद पड़ेगी...

छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में हो सकती है बारिश, उसके बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड

0

There may be rain in many states including Chhattisgarh, after that there will be severe cold.

छत्तीसगढ़ सहित देश के कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते कई इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है। साथ ही तापमान में गिरावट देखने को मिली है। देश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में पारा और लुढ़केगा, जससे ठंडी हवाएं भी चलेंगी। आज से कुछ दिनों तक पश्चिमी हिमालयी पहाड़ियों पर हल्की बारिश और कई जगह बर्फबारी की भी संभावना है।

Ro No- 13028/187

बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ के चलते छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग की माने तो गुरुवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. बारिश का क्षेत्र दक्षिण बस्तर है. सिस्टम बनने की वजह से छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. बुधवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 12.2 डिग्री दर्ज किया गया. राजधानी रायपुर में गुरुवार की सुबह हल्के बादल छाए रहने के साथ ही हल्की धूप निकली हुई है, जिसकी वजह से ठंड का एहसास भी नहीं हो रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here